जमशेदपुर : झामुमो ने जमशेदपुर के गोपाल मैदान में आयोजित दसवें महाधिवेशन को ऐतिहासिक बना दिया है. महाधिवेशन के लिए बनाये गये एसी पंडाल और अंदर की हाइटेक व्यवस्था को जिसने देखा, वह देखता ही रह गया. झामुमो के 42 साल के राजनीतिक इतिहास में पहली बार जमशेदपुर के गोपाल मैदान में वातानुकूलित पंडाल बनाया गया है.
28 हजार स्क्वायर फीट एरिया के इस पंडाल में मंच पर जहां 50 से अधिक केंद्रीय नेताओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है, वहीं सभा स्थल पर करीब साढ़े तीन हजार से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मंच पर शहीद बेदी बनायी गयी है, जहां तीन दिनों तक दीप जलता रहेगा.
मंच के पीछे पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के लिए विशेष सुविधायुक्त कमरों का निर्माण कराया गया है. सभी कमरों में एलसीडी टीवी लगायी गयी है. कॉमन मीटिंग रूम में जहां 15 से अधिक सोफे लगाये गये हैं, वहीं उसमें अटैच बाथरूम बनाया गया है. इस कमरे के ठीक पीछे गुरुजी का बेडरूम है, जहां डबल बेड-गद्दा लगा हुआ है. कमरे में दो एसी अलग से लगाये गये हैं. इसके अलावा एक फ्रिज है. गुरुजी के बेडरूम में अटैच बाथरूम-टॉयलेट बनाया गया है. 24 घंटे पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन लगायी गयी है.
मैदान के एक कोने में बाहर से आये हुए प्रतिनिधियों के लिए खाने का बड़ा स्टॉल लगाया गया है, जहां तीन दिनों तक 50 हजार से अधिक लोग खाना खायेंगे.