पुलिस घर के सारे सामान को जब्त कर थाने ले गयी. मृतक के भाई कृष्णोश्वर सिंह ने बिल्डर कौशिक दत्ता और उसके पार्टनर के खिलाफ धोखाधड़ी कर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया था.
मामले की जांच कर रही सोनारी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर बिल्डर के घर की कुर्की की. ये था मामला: महेश्वर सिंह ने इ रोड 512 स्थित घर को बिल्डर कौशिक दत्ता और उसके पार्टनर अब्दुल कबीर को दिया था. बिल्डर के साथ समझौता हुआ था कि चार फ्लैट वह महेश्वर, उसके भाई व बहन को देगा. इसके अलावा 15 लाख भी दिये जायेंगे. बिल्डर ने दो फ्लैट बनाकर बेच दिये और चार फ्लैट के काम को लटका कर रखा. 15 लाख रुपये भी नहीं दिये थे. इससे तंग आकर उन्होंने सुसाइड नोट लिख 17 मार्च को निर्माणाधीन फ्लैट में फांसी लगा ली थी.