प्रेस वार्ता में अप्पा राव, पवन अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, मुकुल मिश्र, प्रवक्ता अनिल मोदी, राजेश सिंह, उमाशंकर सिंह, बिमल जालान, राम सिंह मुंडा समेत कई नेता मौजूद थे. भाजपा नेता ने कहा कि जिला कमेटी के सदस्य और कार्यकर्ता मिलकर शहर को विकसित करेंगे. इसके तहत स्वच्छता अभियान चलायेंगे. सरकारी विभागों की मॉनीटरिंग करेंगे तथा योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचाएंगे. अंग्रेजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ संगठन आंदोलन करेगा.
Advertisement
जुगसलाई में भाजपा का स्थापना दिवस समारोह कल, सम्मानित होंगे पुराने भाजपाई
जमशेदपुर: भाजपा महानगर कमेटी 6 अप्रैल को धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनायेगी. समारोह जुगसलाई में होगा. कार्यक्रम में पार्टी को खड़ा करने वाले पुराने भाजपाइयों को सम्मानित ॅकिया जायेगा. यह जानकारी जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी. प्रेस वार्ता में अप्पा राव, पवन अग्रवाल, भूपेंद्र सिंह, मुकुल मिश्र, […]
जमशेदपुर: भाजपा महानगर कमेटी 6 अप्रैल को धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनायेगी. समारोह जुगसलाई में होगा. कार्यक्रम में पार्टी को खड़ा करने वाले पुराने भाजपाइयों को सम्मानित ॅकिया जायेगा. यह जानकारी जिलाध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने शनिवार को प्रेस वार्ता में दी.
नंदजी प्रसाद ने छोड़ी गैस सब्सिडी
नंदजी प्रसाद ने बताया कि उन्होंने गैस पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ दी है. सब्सिडी नहीं लेने के लिए उन्होंने फॉर्म भर दिया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही मीटिंग बुलाकर पार्टी के सदस्यों से विचार-विमर्श करेंगे और उन्हें भी सब्सिडी छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
राजेश शुक्ल भी नहीं लेंगे गैस सब्सिडी
भाजपा के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने रसोई गैस पर सब्सिडी नहीं लेने की घोषणा की है.उन्होंने इसकी जानकारी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फैक्स संदेश भेजकर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement