इसके बाद आक्रोशित परिवारवालों ने सेंटर में तोड़फोड़ की और सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में बच्चे के मामा बलदेव सिंह ने साकची थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, इस मामले में सेंटर के डॉक्टर से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. घटना सोमवार रात आठ बजे की है.
Advertisement
साकची: बच्चे की मौत, सेंटर में तोड़फोड़
जमशेदपुर: गोलमुरी निवासी तीन वर्षीय बच्चे की फिजियोथेरेपी होने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गयी और इसके बाद टीएमएच में उसकी मौत हो गयी. परिवारवालों ने ठीक से फिजियोथेरेपी न करने के आरोप में साकची स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर पर हंगामा किया. इस दौरान सेंटर के कर्मचारियों और इधर के लोगों में हाथापाई हो गयी. […]
जमशेदपुर: गोलमुरी निवासी तीन वर्षीय बच्चे की फिजियोथेरेपी होने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गयी और इसके बाद टीएमएच में उसकी मौत हो गयी. परिवारवालों ने ठीक से फिजियोथेरेपी न करने के आरोप में साकची स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर पर हंगामा किया. इस दौरान सेंटर के कर्मचारियों और इधर के लोगों में हाथापाई हो गयी.
ठीक से बैठ नहीं पाता था बच्च, हो रहा था इलाज
बलदेव सिंह ने बताया कि उनका भांजा हरि सिंह (3) सही ढंग से बैेठ नहीं पाता था. पिछले कुछ दिनों से वेल्लोर में उसका इलाज चल रहा था. वहां के डॉक्टरों ने हरि की फिजियोथेरेपी कराने का सुझाव दिया. उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों से साकची स्थित फिजियोथेरेपी सेंटर के डॉक्टर राकेश बच्चे को फिजियोथेरेपी कराने के लिए घर पर ही आते थे. सोमवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इसकी जानकारी डॉ. राकेश को भी दी गयी. डॉक्टर के कहने पर परिजन बच्चे को टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
खबर देने पहुंचे थे सेंटर
परिजन बच्चे की मौत की खबर देने के लिए फिजियोथेरेपी सेंटर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर से मिलने इनकार कर दिया. इसके बाद परिजनों ने जबरन अंदर जाने का प्रयास, और हंगामा किया. इस दौरान सेंटर के लोगों और इधर के लोगों में हाथापाई भी हुई. इसको देख सेंटर के वरीय डॉक्टर मौके से फरार हो गये. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सेंटर के कांच तोड़ दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement