जमशेदपुर : बारिश और तूफान के कारण टाटानगर स्टेशन और आस-पास रेल एरिया में शाम में अचानक सिगAल सिस्टम ठप हो गया. जिससे दो घंटे से अधिक समय तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. सलगाझड़ी, टाटानगर, आदित्यपुर स्टेशन के बीच आधा दर्जन ट्रेनों के मूवमेंट पर प्रतिकूल असर पड़ा.
जानकारी मिलते ही ऑन डय़ूटी स्टेशन मैनैजर के साथ ऑपरेटिंग व सिगAल विभाग ने एक-एक करके ट्रेनों का सुरक्षित मूवमेंट कराया. इसकी सूचना चक्रधरपुर कंट्रोल और दपू रेलवे मुख्यालय गार्डेनरीच को दो गयी.