25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 वर्षों से बंद अंतर इंटर माइंस फुटबॉल की शुरु आत

प्रतिनिधि, गुवागुवा में पिछले दस वर्षों से बंद इंटर माइंस फुटबॉल टूर्नामेंट की रविवार से शुरुआत हो गयी. शुरु आत सेल गुवा महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा तथा बोलानी महाप्रबंधक दिलीप भार्गव ने संयुक्त रूप से की. दोनों ने मैच से पूर्व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान खिलाडि़यों द्वारा मुख्य अतिथि को गुलदस्ते देकर […]

प्रतिनिधि, गुवागुवा में पिछले दस वर्षों से बंद इंटर माइंस फुटबॉल टूर्नामेंट की रविवार से शुरुआत हो गयी. शुरु आत सेल गुवा महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा तथा बोलानी महाप्रबंधक दिलीप भार्गव ने संयुक्त रूप से की. दोनों ने मैच से पूर्व खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. इस दौरान खिलाडि़यों द्वारा मुख्य अतिथि को गुलदस्ते देकर स्वागत किया गया. टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान गुवा की टीम ने ओडि़शा की बरसुवा खदान कोहरा दिया. गुवा की टीम की तरफ से कुल 5 गोल दागे गये, जबकि बरसुवा एक ही गोल दाग पाया. गुवा की ओर से रामचंद्र मांझी ने दो गोल, तुलसी सोलंकी ने दो तथा ब्रिज महापात्रा ने एक गोल दागे. बरसुवा की ओर से राज लक्ष्मण पात्रो ने अंतिम चरण में एक गोल दागा. इस दौरान महिला समिति के सदस्य कविता देवांगन, परना विश्वास, बामिया पूर्ति, राकेश नन्द कोइलर, डॉक्टर आनंद, नारायण हाजरा, चटेल, अनुप नाग, बसंत, सिरिफ हांसदा, शंभु प्रति, पंचम जॉर्ज इत्यादि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें