नयी दिल्ली. मोबाइल मार्केट में सैमसंग और माइक्र ोमैक्स जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सोनी ने एक नयी तकनीक का सहारा लिया है. एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट (डी 5788) सोनी का पहला सिम फ्री फोन है, जो यूजर्स को उनकी मर्जी के मुताबिक नेटवर्क चुनने की इजाजत देगा. कंपनी एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट (डी 5788) को 20 अप्रैल को एनटीटी डोकोमो के साथ जापान में लांच करेगी. 27 मार्च से ही हालांकि इसे प्री ऑर्डर किया जा सकेगा. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि यह सोनी की पहली एलटीइ कम्यूनिकेशन प्ले सिम डिवाइस है, जिस पर मोबाइल वर्चुअल नेटवर्क ऑपरेटर (एसवीएहओ) सपोर्ट होगा. इसकी कीमत करीब 30 हजार रु पये रखी गयी है.एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट के फीचर्स बात एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट के फीचर्स की करें तो यह ऐंड्रॉयड 4.4.4 किटकैट ओएस पर चलेगा और 4.3 इंच की एचडी स्क्र ीन से लैस होगा. फोन में 2 जीबी रैम के साथ 2.2 क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 प्रोसेसर दिया गया है, जिससे इसकी स्पीड काफी अच्छी मानी जा रही है. फोन में 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है और इसे माइक्र ो एसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है. अपने कैमरे के लिए मशहूर सोनी ने इस फोन में भी 20.7 मेगापिक्सल का शानदार प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही, फोन में 2.2 मेगापिक्सल का कैमरा है. कनेक्टीविटी के लिहाज से भी यह फोन किसी अच्छे स्मार्टफोन से कमजोर नहीं होगा. 4जी एलटीइ से लेकर जीपीएस, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ 4.0 और एनएफसी तक सभी कनेक्टिविटी विकल्प फोन में मौजूद हैं. बेहतर बैटरी बैकअप के लिए फोन को 2300 एसएएच की बैटरी से लैस किया गया है.
Advertisement
सोनी ने पेश किया पहला ‘सिम फ्री’ फोन, देखें फीचर
नयी दिल्ली. मोबाइल मार्केट में सैमसंग और माइक्र ोमैक्स जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सोनी ने एक नयी तकनीक का सहारा लिया है. एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट (डी 5788) सोनी का पहला सिम फ्री फोन है, जो यूजर्स को उनकी मर्जी के मुताबिक नेटवर्क चुनने की इजाजत देगा. कंपनी एक्सपीरिया जे1 कॉम्पैक्ट (डी 5788) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement