जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर सोमवार तक झारखंड हाइकोर्ट में मुकदमा दायर करने की तैयारी पूरी हो गयी है. इसके लिए दस्तावेज प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसमें पूर्व पदाधिकारी भी शामिल है. वे हाईकोर्ट में पूरे फैसले की प्रक्रिया को ही चुनौती देंगे. हाइकोर्ट से पूरी प्रक्रिया पर रिपोर्ट तलब करने की मांग करते हुएतत्काल कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
बताया जाता है कि रांची में हाइकोर्ट के तीन वकीलों की एक टीम इस केस का स्टडी करने के बाद अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार की है. बहुत जल्द इसका दस्तावेज सौंप दिया जायेगा. बताया जाता है कि हारने वाले इसका एफिडेविट दायर कर रहे हैं कि वे सही मामला लेकर हाइकोर्ट आये हैं. वहीं जो प्रक्रिया अपनायी गयी है, वह आपत्तिजनक है.