जमशेदपुर: गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय ने कहा कि तिलक-दहेज के फेर में न पड़ें. समाज के लोग धीरे-धीरे इस बारे में सोचें. रवींद्र पांडेय रविवार को साकची स्थित धालभूम क्लब में ब्राह्नाण महासभा के होली मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ब्राह्नाण कोई जाति नहीं, वह समाज में अग्रणी भूमिका निभाता है. समाज को आगे का रास्ता बताता है.
समाज की एकजुटता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी दल में रहें, कोई भी रोजगार करें, लेकिन आपस में मिलकर रहें. उन्होंने कहा कि एक कौआ, दूसरे कौअे का मांस नहीं खाता है. परिवार को आवश्यकता हो तो एक छत के नीचे खड़े रहें. उन्होंने बताया कि पहले वे कांग्रेस में थे. उनके पिता कांग्रेस में थे, बाद में भाजपा में आये. उन्होंने कहा कि यह होली मिलन नहीं कोयला और लोहे का मिलन है. दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं.
मोरहाबादी मैदान में होगा राज्य स्तरीय सम्मेलन : सांसद पांडेय ने कहा कि संगठन चलाने के लिए व्यवस्था की जरू रत है. पंचायत, प्रखंड, जिला स्तर पर ब्राrाण समाज का संगठन तैयार कर जल्द ही रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा. तब संगठन पता चलेगा, एकजुट नहीं हुए तो आने वाली पीढ़ी माफ नहीं करेगी. उन्होंने सामाजिक दायित्व निभाते हुए समाज के लोगों से फंड जमाकर निर्धन, मेधावी छात्रों को शिक्षा, इलाज व शादी विवाह में सहयोग करने की बात कहीं. कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश पांडेय, बार एसो. के अनिल तिवारी, जदयू नेता डॉ पवन पांडेय आदि उपस्थित थे. अतिथियों का शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया.