को-ऑपरेटिव में एकाउंटेंसी प्रोजेक्ट व वाइवा 11 सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में आइकॉम (फाइनल इयर) में शामिल परीक्षार्थियों के लिए एकाउंटेंसी प्रोजेक्ट एंड वाइवा (लेखांकन परियोजना व मौखिक) परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा 11 से 13 मार्च तक होगी. परीक्षा का समय सुबह 9.00 बजे से है. आइकॉम परीक्षा में झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आवंटित रौल नंबर के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए बुलाया गया है. 11 मार्च को रौल नबंर 20001 से 20280 तक वाले परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. इसी प्रकार 12 मार्च को रौल नंबर 20281 से 20560 और 13 मार्च को 20561 व इससे आगे (एक्स रेग्युलर) वाले रौल नंबर परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसी दिन एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) की वाइवा परीक्षा होगी. इसमें कॉलेज के सभी परीक्षार्थी शामिल होंगे.करीम सिटी में भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा 16 सेजमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में इंटर सेकेंड इयर (अंतिम) की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के लिए भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. यह जानकारी कॉलेज के भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ आले अली ने दी. उन्होंने बताया कि यह परीक्षा 16 और 17 मार्च को होगी. रौल नंबर के आधार पर परीक्षार्थियों को बुलाया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला में ले सकते हैं
को-ऑपरेटिव में एकाउंटेंसी प्रोजेक्ट व वाइवा 11 सेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरको-ऑपरेटिव कॉलेज में आइकॉम (फाइनल इयर) में शामिल परीक्षार्थियों के लिए एकाउंटेंसी प्रोजेक्ट एंड वाइवा (लेखांकन परियोजना व मौखिक) परीक्षा के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गयी है. कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा 11 से 13 मार्च तक होगी. परीक्षा का समय सुबह 9.00 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement