उद्योग में निवेश की संभावना बढ़ेगी आम बजट से उद्योगों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेगी. पॉलिसी को धरातल पर उतरने से जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी. कॉरपोरेट टैक्स में 25 फीसदी तक करना स्वागत योग्य कदम है. 70 हजार करोड़ के निवेश से संसाधन का विकास होगा जबकि स्टील व सीमेंट जैसे उद्योग को मजबूती मिलेगी. नेशनल स्किल मिशन से उद्योगों में रोजगार सृजित होंगे जबकि गांवों के युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा. नयी पर्यटन नीति से भी विकास होगा. सामाजिक सुरक्षा और विकास के प्रति सरकार ने जो संवेदना दिखायी है, वह स्वागत योग्य है. इंपोर्ट ड्यूटी में बढ़ोतरी से घरेलू स्टील इंडस्ट्रीज को बढ़ावा मिलेगा. -टीवी नरेंद्रन, एमडी, टाटा स्टीलविकास के नये रास्ते खुलेंगे वर्तमान सरकार के आम बजट से विकास के नये रास्ते खुलेंगे. आर्थिक और औद्योगिक विकास के साथ ही कल्याण योजनाएं धरातल पर उतरेंगी. कई सारे फैसले लीक से हटकर लिये गये है, जिसका आने वाले दिनों में देश की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर दिखायी देगा. -सुनील भास्करन, उपाध्यक्ष, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज संतुलित और देश को मजबूती देने वाला बजट : आशीष माथुर सरकार ने संतुलित बजट पेश किया है. जीडीपी ग्रोथ 8 से 9 फीसदी तक ले जाने की परिकल्पना की गयी है. वित्तीय वर्ष 2016 में 70 हजार करोड़ रुपये का निवेश होने जा रहा है, इससे विकास को गति मिलेगी. पब्लिक कांट्रैक्ट रिड्रेसल मैकेनिज्म को विकसित करना सराहनीय कदम है. कॉरपोरेट टैक्स के घटाने से देश में निवेश का माहौल बन सकेगा. विजन 2022 के तहत अमृत महोत्सव के जरिये लोगों को घर उपलब्ध कराने से बेहतर स्थिति उत्पन्न हो सकेगी. -आशीष माथुर, एमडी, जुस्को
Advertisement
टाटा स्टील, जुस्को समेत अन्य का बजट पर प्रतिक्रिया
उद्योग में निवेश की संभावना बढ़ेगी आम बजट से उद्योगों में निवेश की संभावनाएं बढ़ेगी. पॉलिसी को धरातल पर उतरने से जीडीपी ग्रोथ में बढ़ोतरी होगी. कॉरपोरेट टैक्स में 25 फीसदी तक करना स्वागत योग्य कदम है. 70 हजार करोड़ के निवेश से संसाधन का विकास होगा जबकि स्टील व सीमेंट जैसे उद्योग को मजबूती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement