जमशेदपुर : आरपीएफ की टीम ने रविवार को बिष्टुपुर स्थित रेल टिकट काउंटर से एक टिकट दलाल को पकड़ा. उसकी पहचान एक्सएलआरआई के पास रहने वाले गुलजार हुसैन के रूप में की गयी है. उसके पास से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई व हावड़ा के आठ टिकट, तीन खाली फॉर्म व तीन सौ रुपया नकद जब्त किया.
टीम ने काउंटर पर बैठे कर्मचारियों से भी इस संबंध में पूछताछ की. कर्मचारी भी जांच के घेरे मेंत्नजीआरपी रेल पुलिस के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एके चौरासिया ने कहा कि गिरफ्तार गुलजार हुसैन का बयान लिया जा रहा है. इसके बाद इस मामले की जांच की जायेगी. अगर जांच में किसी भी कर्मचारी की संलिप्ता पायी जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
छापामारी टीम में थे शामिल
छापामारी टीम में आरपीएफ के एसआइ एसएन प्रसाद, अभय कुमार, पीएन राय सहित एक अन्य पदाधिकारियों शामिल थे.