– महिला अपने पति व दोस्त के साथ एक ही कमरे में रहती थी- बाहर के लोगों को अपना देवर बताती थी ललिता देवी – मृतका का भाई और देवर अंतिम संस्कार के लिए शव ले गये गुमलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट काली मंदिर के पास नानकनगर में महिला की हत्या मामले में पुलिस को नयी जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार ललिता देवी की पुरुष मित्र से नजदीकी के कारण पति ने तकिया से मुंह दबाकर हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तकिया से मुंह दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है. शुक्रवार की सुबह ललिता देवी का शव लेने उसके भाई नीरज सिंह और देवर शिव नारायण सिंह गोलमुरी थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बयान दिया और शव लेकर गुमला चले गये. वहीं दूसरी तरफ पुलिस को पता चला है कि महिला अशोक प्रसाद श्रीवास्तव के मकान में पति रामा शंकर सिंह और पुरुष मित्र फंटूस के साथ रहती थी. फंटूस के साथ महिला की नजदीकियां थी. इसके कारण पति ने ललिता देवी की हत्या कर दी. दो माह पूर्व रामाशंकर ने अशोक प्रसाद के यहां किराये पर घर लिया था. इस दौरान फंटूस को रामाशंकर ने अपना भाई बताया था. तीनों एक ही कमरे में रहते थे. शुक्रवार को मृतका का भाई नीरज सिंह ने पुलिस को बताया कि फंटूस उसका दोस्त था. पुलिस मृतका के पति की तलाश में जुट गयी है.महिला के दो बच्चे हैंनीरज सिंह ने पुलिस को बताया है कि ललिता देवी के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चे गुमला में रहते हैं. ललिता देवी बच्चों को छोड़कर पति व फंटूस के साथ रांची में रह रही थी. रांची में तीनों मजदूरी करते थे. दो माह पहले तीनों जमशेदपुर में आकर रहने लगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
गोलमुरी : अवैध संबंध के शक में पति ने की हत्या
– महिला अपने पति व दोस्त के साथ एक ही कमरे में रहती थी- बाहर के लोगों को अपना देवर बताती थी ललिता देवी – मृतका का भाई और देवर अंतिम संस्कार के लिए शव ले गये गुमलावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटिनप्लेट काली मंदिर के पास नानकनगर में महिला की हत्या मामले में पुलिस को नयी जानकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement