29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप में 3 को उम्रकैद, जुर्माना

जमशेदपुर: सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे-वन की अदालत ने आरोपी विक्की सिंह, किशोर रजक और सुरेश बहादुर को आजीवन कारावास सहित 20-20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. कोर्ट ने 16 फरवरी को तीनों को दोषी करार दिया था. मामले में कुल पांच लोगों ने कोर्ट में गवाही दी. लोक अभियोजक वीरेंद्र […]

जमशेदपुर: सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई करते हुए एडीजे-वन की अदालत ने आरोपी विक्की सिंह, किशोर रजक और सुरेश बहादुर को आजीवन कारावास सहित 20-20 हजार रुपये जुर्माना की सजा सुनायी. कोर्ट ने 16 फरवरी को तीनों को दोषी करार दिया था. मामले में कुल पांच लोगों ने कोर्ट में गवाही दी.

लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार प्रसाद ने कोर्ट में पीड़िता की ओर से पक्ष रखा. इस मामले में बिष्टुपुर थाना में पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पीड़िता मंझारी थाना क्षेत्र की रहने वाली है.

मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया का है. बताया जाता है कि जीजा अजरुन जामुदा के मित्र लक्की बोदरा के माध्यम से पीड़िता और विक्की सिंह में मित्रता हुई.

विक्की बिहार के बिहियां में रहता है. वह बोलेरो चलाता था. इसके बाद अक्सर दोनों बाहर घूमने लगे. इस दौरान विक्की ने फोन पर अपने दोस्त किशोर रजक और सुरेश बहादुर से पीड़िता की पहचान करायी. 14 दिसंबर 2010 को विक्की बोलेरो में पिंकी के साथ घूमने निकला. रास्ते में सुरेश और किशोर भी उनके साथ आ गये. काफी देर बाद पिंकी द्वारा घर जाने की बात कहने पर विक्की ने सीएच एरिया स्थित एक गेस्ट हाउस के बाहर बोलेरो खड़ी की. यहां विक्की और उसके दोस्तों ने शराब पी. विक्की ने पिंकी को जबरन शराब पिलायी. इसके बाद तीनों ने पीड़िता से दुष्कर्म किया. 16 दिसंबर को तीनों ने पीड़िता को चांडिल के पास फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने पीड़िता को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें