– दो माह पहले भी शटर काट कर हुई थी चोरी – गोदाम मैनेजर के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर ओसी रोड स्थित (मॉडल फर्नीचर के पीछे) अतुल कैरियर ट्रांसपोर्ट के गोदाम से चार हजार रुपये नकद समेत करीब एक लाख का सामान चोरी हो गया. घटना मंगलवार रात की है. चोर गोदाम की छत का टिन काटकर अंदर दाखिल हुए थे. गोदाम के मैनेजर अजय कुमार ने बिष्टुपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया है. मैनेजर ने बताया कि बुधवार सुबह 10.30 बजे गोदाम का शटर खोलने पर चोरी की जानकारी हुई. गोदाम में कैश काउंटर, चेक और अन्य कागजात बिखरे हुए थे. चोरों ने सभी पेटी काट दिये. जांच में पता चला कि गल्ला से चार हजार रुपये नकद, आदित्यपुर स्टील सिटी मेटल इंडस्ट्रीज के लिए आये कास्टिंग प्लेट (कीमत 40 हजार रुपये), बाइक के पार्ट्स तथा कई सामान चोर ले गये. चोरी गये सामान की कीमत का आकलन नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर 2014 को भी गोदाम का शटर काटकर चोरी की गयी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी थी.——–छुट्टी पर था नाइट गार्ड अजय कुमार ने बताया कि गोदाम की देखरेख करने वाला नाइट गार्ड अशोक गुप्ता की मंगलवार को तबीयत खराब थी. इस कारण वह छुट्टी पर था. ——-कोर्टअतुल कैरियर में चोरी हुई है. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. – जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी बिष्टुपुर.
Advertisement
बिष्टुपुर : अतुल ट्रांसपोर्ट के गोदाम में चोरी (ऋषि 2 से 4)
– दो माह पहले भी शटर काट कर हुई थी चोरी – गोदाम मैनेजर के बयान पर मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबिष्टुपुर ओसी रोड स्थित (मॉडल फर्नीचर के पीछे) अतुल कैरियर ट्रांसपोर्ट के गोदाम से चार हजार रुपये नकद समेत करीब एक लाख का सामान चोरी हो गया. घटना मंगलवार रात की है. चोर गोदाम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement