25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई करने के लिए लौट आए नाना

मुंबई. बॉलीवुड में एक अलग पहचान रखने वाले नाना पाटेकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘अब तक छप्पन’ के सीक्वल को लेकर आ गये हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर में नाना एक नयी एनर्जी और नए अंदाज में बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में उनके डायलॉग बेहद […]

मुंबई. बॉलीवुड में एक अलग पहचान रखने वाले नाना पाटेकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘अब तक छप्पन’ के सीक्वल को लेकर आ गये हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और ट्रेलर में नाना एक नयी एनर्जी और नए अंदाज में बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं. ट्रेलर में उनके डायलॉग बेहद शानदार लग रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म ‘अब तक छप्पन’ में नाना पाटेकर ने मुंबई पुलिस के एनकाउंटर स्पेशिलस्ट दया नायक की भूमिका निभायी थी, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था और अब इसके सीक्वल में भी वह एक सख्त एनकाउंटर कॉप का किरदार निभा रहे हैं. यह फिल्म थ्रिलर और क्राइम पर आधारित है. फिल्म में गुल पनाग और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में हैं. ट्रेलर में दिखाया जा रहा है कि आतंकी हमले की साजिश को नाकामयाब करने के लिए फिर से फोर्स में साधू (नाना पाटेकर) को बुलाया जाता है. इस साजिश को खत्म करने के लिए एक सख्त और कडम्क एनकाउंटर कॉप की जरूरत थी, जो साधू से बेहतर कोई नहीं हो सकता था। ट्रेलर में नाना का पुराना अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. दर्शक परदे पर उन्हें बहुत याद कर रहे थे। इस फिल्म की खास बात यह भी है कि पहली फिल्म के रिलीज के ठीक 11 साल बाद यह बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। ‘अब तक छप्पन’ साल 2004 में 27 फरवरी को ही रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे पसंद किया था।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें