वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर अगले बजट में टाटानगर से बिहार और जयपुर जाने के लिए नयी ट्रेनों की मांग की. मांगों में टाटा से बक्सर, टाटा से भागलपुर तथा टाटा से कटिहार नयी ट्रेन, टाटा -पटना इंटरसिटी, टाटा से दरभंगा, कटिहार समेत नेपाल के तराइ वाले हिस्सों तक सीधी ट्रेन, टाटा -जयपुर ट्रेन, पुरी जयनगर को हिजली टाटा होकर चलाने, गोविंदपुर पैसेंजर हॉल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने, उत्कल एक्सप्रेस को राखामाइंस में स्टॉपेज देने, चांडिल से पटमदा रेल लाइन का विस्तारीकरण, चाकुलिया से बहरागोड़ा (बागरीपोसी ओडि़शा) तक रेल लाइन विस्तार, कांड्रा- नामकुम प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने, टाटा- वैयपन्नाहली एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने, टाटा होकर चलने वाली शिरडी साई एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन चलाने, घाटशिला और धालभूमगढ़ के बीच सोनाखुन नया हॉल्ट बनाने, टाटा- पैसेंजर का चाकुलिया तक विस्तार करने, सालगाझड़ी और गोविंदपुर हॉल्ट के बीच बारीगोड़ा में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करने की मांग शामिल है. सांसद ने उम्मीद जाहिर की है कि आगामी रेल बजट में टाटानगरवासियों को नयी ट्रेन और यात्री सुविधा मिलेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेलमंत्री से मिले सांसद, बिहार व जयपुर के लिए ट्रेन की मांग की (फोटो 12 के आनंद 1,2,3)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर अगले बजट में टाटानगर से बिहार और जयपुर जाने के लिए नयी ट्रेनों की मांग की. मांगों में टाटा से बक्सर, टाटा से भागलपुर तथा टाटा से कटिहार नयी ट्रेन, टाटा -पटना इंटरसिटी, टाटा से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement