इसके बाद वे रिटायर हो जायेंगे और अध्यक्ष पीएन सिंह की तरह ही उनको भी को-ऑप्सन कराना होगा. पीएन सिंह, बीपी रामा समेत कई हो चुके हैं रिटायर.यूनियन के चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष पीएन सिंह पहले ही रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा बीपी रामा भी रिटायर हो चुके हैं. दोनों सुपरवाइजरी यूनिट के दिग्गज माने जाते थे. रिटायरमेंट के बाद वे अब सीधे तौर पर चुनाव में भाग नहीं ले सकते हैं.
Advertisement
रघुनाथ, डिंडा समेत कई दिग्गजों का अंतिम चुनाव
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव इस बार काफी रोचक होनेवाला है. इस बार का चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण होगा. यूनियन के कई दिग्गज अंतिम बार चुनाव लड़ रहे हैं. अंतिम बार दावेदारी साबित करनेवाले बड़े नामों में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और वर्तमान महामंत्री बीके डिंडा शामिल हैं. इसके बाद वे रिटायर […]
जमशेदपुर: टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव इस बार काफी रोचक होनेवाला है. इस बार का चुनाव कई मायने में महत्वपूर्ण होगा. यूनियन के कई दिग्गज अंतिम बार चुनाव लड़ रहे हैं. अंतिम बार दावेदारी साबित करनेवाले बड़े नामों में यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय और वर्तमान महामंत्री बीके डिंडा शामिल हैं.
रघुनाथ पांडेय 2016 में होंगे रिटायर
टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय का जन्म एक जुलाई 1955 को बिहार के भोजपुर जिले के धर्मपुरा गांव में हुआ. कंपनी और यूनियन रिकॉर्ड के मुताबिक इसी साल जुलाई 2015 में उनका 60 साल पूरा हो जायेगा. इसके बाद उनको एक साल का एक्सटेंशन मिलेगा. जिसके बाद वे जुलाई 2016 को रिटायर हो जायेंगे. पीएन सिंह की तर्ज पर वे भी रिटायर हो जायेंगे.
2018 में रिटायर होंगे डिंडा
महामंत्री बीके डिंडा ट्रेड यूनियन की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं. अब तक वे सिर्फ एक बार यूनियन में पदाधिकारी नहीं बने. इसके अलावा वे हर बार पदाधिकारी बनते रहे हैं. यूनियन के रिकॉर्ड के मुताबिक, 12 सितंबर 1957 को उनका जन्म हुआ था. इसके अनुसार बीके डिंडा 2017 को 60 साल के हो जायेंगे. इसके बाद उनको भी एक साल का एक्सटेंशन मिलेगा. 2018 के अक्तूबर माह में बीके डिंडा रिटायर हो जायेंगे. रिटायरमेंट के बाद वे भी चुनाव नहीं लड़ पायेंगे.
2019 में एसके सिंह होंगे रिटायर
यूनियन के पूर्व मानद सचिव एसके सिंह 2019 में रिटायर हो जायेंगे. 5 जनवरी 1958 को उनका जन्म हुआ था. वे 2018 को 60 साल के हो जायेंगे. इसके बाद एक साल का उनको एक्सटेंशन मिलेगा,जिसके बाद वे भी 2019 के फरवरी माह में रिटायर कर जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement