-डीसी से मिले यूनियन के सभी गुट लोग, अपना पक्ष रखा, कहा (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के मसले पर शनिवार को यूनियन के सभी गुट के नेता शनिवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिले. इस दौरान अपना पक्ष रखा और तत्काल चुनाव कराने की मांग की.याचिकाकर्ता भी कई लोगों के साथ पहुंचेहाइकोर्ट में याचिका दायर करने वाले कमेटी मेंबर धर्मेंद्र उपाध्याय भी अपने सारे सहयोगियों के साथ डीसी ऑफिस पहुंचे. उनके साथ उपाध्यक्ष शिवेश वर्मा, पूर्व डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर मुखिया, बिनोद पांडेय आदि मौजूद थे. उपायुक्त से मुलाकात कर उन्होंने आदेश की कॉपी उपलब्ध करायी. डिंडा अकेले पहुंचे, सीएस झा भी अलग से पहुंचे यूनियन के महासचिव बीके डिंडा अकेले डीसी ऑफिस पहुंचे. उन्होंने उपायुक्त को 2006 से लेकर अब तक के सारे चुनाव के बारे में उपायुक्त को जानकारी दी. दूसरी ओर, रघुनाथ पांडेय गुट के ही पूर्व सहायक सचिव सीएस झा और विमल कुमार उपायुक्त से मिलने पहुंचे.पीएन सिंह व पूरा समूह ने दिया सहयोग का भरोसायूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त से मिले और चुनाव कराने में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. पीएन सिंह के साथ कोषाध्यक्ष आर रवि प्रसाद, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, सुबोध श्रीवास्तव, सहायक सचिव सतीश सिंह, आरके सिंह और भगवान सिंह आदि शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
शीघ्र करायें चुनाव, पूरा सहयोग देंगे ( फोटो है अलग-अलग, मनमोहन -11,12 और दुबे जी- 24, 22 )
-डीसी से मिले यूनियन के सभी गुट लोग, अपना पक्ष रखा, कहा (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के मसले पर शनिवार को यूनियन के सभी गुट के नेता शनिवार को उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल से मिले. इस दौरान अपना पक्ष रखा और तत्काल चुनाव कराने की मांग की.याचिकाकर्ता भी कई लोगों के साथ पहुंचेहाइकोर्ट […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
