दिखी झारखंड की सांस्कृतिक झलक -राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी मालती टुडू व रूपा पूर्ति सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर परसुडीह के सारजामदा-छोलागोड़ा में बिरसा मेमोरियल सोसायटी की ओर से दो दिवसीय खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी मालती टुडू को सम्मानित किया गया. प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमसांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय नृत्य मंडलियों ने नाहा गाड़ी, धोंगेड़, रींजा, मागे, मुंडारी और करमा नृत्य पेश किया. इस दौरान महिलाओं व बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, चम्मच गोली रेस, हंडी दौड़, चॉकलेट रेस आदि प्रतियोगिता हुई. अंत में नृत्य मंडियों व विभिन्न प्रतियोगी के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मौके पर अतिथि के रूप में डा. टी. माझी, केसी मुर्मू, उमेश सोरेन, मुखिया सरस्वती टुडू, आरसी बास्के, डी. पुरती, कायरा देवगम, गंगाराम बानरा, सुदाम माझी, कामदेव महतो, राम बिरुली व बिष्णु हेंब्रम मौजूद थे. अच्छे खिलाडि़यों की कमी नहीं पहले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो और विशिष्ट अतिथि पार्षद राजकुमार सिंह उपस्थित थे. सांसद ने कहा कि गांव में अच्छे खिलाडि़यों की कमी नहीं है. उनकी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. इस दौरान राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रूपा पूर्ति को शॉल व प्रशस्ति पर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर भाजपा परसुडीह मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा, त्रिदेव चटराज, बुधन हेंब्रम, गंगाराम बानरा, सुदाम माझी व अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
बिरसा मेमोरियल सोसाइटी का 55वां खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम – फोटो हैरी 32 से 35 की फोटो डीएस 1
दिखी झारखंड की सांस्कृतिक झलक -राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी मालती टुडू व रूपा पूर्ति सम्मानितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर परसुडीह के सारजामदा-छोलागोड़ा में बिरसा मेमोरियल सोसायटी की ओर से दो दिवसीय खेलकूद सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंगलवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन राष्ट्रीय स्तर की महिला खिलाड़ी मालती टुडू को सम्मानित किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement