– श्रीश्री शीतला मंदिर में श्रीश्री मां काली काशी विश्वनाथ स्फटीकेश्वर महादेव का वार्षिक महोत्सववरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित श्रीश्री शीतला मंदिर में आयोजित श्रीश्री मां काली काशी विश्वनाथ स्फटीकेश्वर महादेव के वार्षिक महोत्सव में गुरुवार को मंडप (यज्ञशाला) में पूजन और आ ान कर सभी देवी-देवताओं को विराजमान किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा रूद्राभिषेक, स्फटीकेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक, मां काली का अभिषेक किया गया. वहीं विधि-विधान के साथ वेदी, नवग्रह मंडल, षोडष मातृका, वास्तु मंडल, क्षेत्रपाल समेत सभी देवी-देवताओं का पूजन किया गया. महोत्सव के दूसरे दिन श्रीश्री देवी भागवत पारायण व मानस परायण पाठ के श्लोकों ने क्षेत्र गुंजायमान रहा. वहीं श्रद्धालुओं ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर मंगलकामना की. मंदिर के पंडित धनजी पांडेय ने बताया कि यज्ञशाला की 108 परिक्रमा पाप व कष्टों से मुक्ति दिलानेवाली है. इस आयोजन में मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश भगत, अशोक भगत, अजय भगत, नीलम देवी समेत भगत परिवार के सभी सदस्य एवं स्थानीय लोग सराहनीय योगदान कर रहे हैं. मंदिर के पुजारी पंडित कामेश्वर पांडेय, रामराज पांडेय, धनजी पांडेय, विमलेंदु ठाकुर, अजय तिवारी, विनोद पांडेय, व अशोक पांडेय द्वारा अनुष्ठान संपन्न कराये जा रहे हैं.
Advertisement
यज्ञशाला की परिक्रमा से दूर होते हैं कष्ट (फोटो : उमा-16)
– श्रीश्री शीतला मंदिर में श्रीश्री मां काली काशी विश्वनाथ स्फटीकेश्वर महादेव का वार्षिक महोत्सववरीय संवाददाता, जमशेदपुरसाकची स्थित श्रीश्री शीतला मंदिर में आयोजित श्रीश्री मां काली काशी विश्वनाथ स्फटीकेश्वर महादेव के वार्षिक महोत्सव में गुरुवार को मंडप (यज्ञशाला) में पूजन और आ ान कर सभी देवी-देवताओं को विराजमान किया गया. वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement