जमशेदपुर: साकची पुलिस ने गिफ्ट में कार व अन्य सामान निकलने का प्रलोभन देकर लोगों से एकाउंट में रुपये ट्रांसफर कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सूचना पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ठगी करने पहुंचे न्यू बारीडीह के करणदेव सिंह तथा मानगो के नवीन को गिरफ्तार किया है. दोनों से थाना में पूछताछ जारी है.
दोनों के खिलाफ एसबीआइ बैंक के मैनेजर ने साकची पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि दोनों ने शहर के अलावा बाहर किन-किन राज्यों के लोगों को चूना लगाया है. पुलिस के मुताबिक करनदेव सिंह ने स्टेट बैंक में हाल में एकाउंट खोलवाया है. उसके खाते में पिछले कई दिनों से विभिन्न जगहों से रुपये जमा कराये जा रहे थे. दिल्ली से उसके खाते में पांच लाख रुपये ट्रांसफर होने की बात भी सामने आयी है.
बैंक मैनेजर को एकाउंट धारक पर संदेह हुआ. गुरुवार को करणदेव सिंह एसबीआइ साकची में रुपये निकासी करने पहुंचा. स्टेट बैंक के मैनेजर ने खाते में विभिन्न जगहों से जमा हो रहे रुपये के बारे करणदेव सिंह से पूछताछ की. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मैनेजर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है. इस संबंध में देर रात तक मामला दर्ज नहीं किया गया था.