टिस का इंग्लिश कम्यूनिकेशन कोर्स पूरा करनेवाली 50 छात्राएं शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरग्रेजुएट कॉलेज में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को यूथ लीडरशिप एंड पीपुल्स स्किल (वाइएलपीएस) कोर्स की शुरुआत की गयी. टिस द्वारा संचालित इंग्लिश कम्यूनिकेशन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करनेवाली 50 छात्राओं को इस कोर्स में शामिल किया गया है. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ उषा शुक्ल ने बताया कि कॉलेज में छात्राओं के अन्य बैच हैं, जिनके लिए आगामी दिनों में यह कोर्स आरंभ किया जायेगा. इस अवसर पर टिस के प्रशिक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि वाइएलपीएस के तहत छात्राओं में नेतृत्व व निर्णय लेने की क्षमता का विकास के साथ ही प्रबंधकीय गुर बताये जायेंगे. कोर्स का उद्देश्य कमी व कमजोरियों को दूर करना भी है.कॉलेज आयेंगी डीयू की प्रो तुलिका प्रसाद16 जनवरी को दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो तुलिका प्रसाद शहर के तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. तीन दिनों के दौरान वह ग्रेजुएट कॉलेज के अलावा वीमेंस कॉलेज और करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज भी जायेंगी. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि प्रो तुलिका प्रसाद छात्राओं के लिए संचालित इंग्लिश कम्यूनिकेशन कोर्स की समीक्षा करेंगी. इंग्लिश कम्यूनिकेशन कोर्स दिल्ली विश्वविद्यालय की कोर्स डेवलपर टीम द्वारा किया गया है. प्रो तुलिका प्रसाद इस टीम की सदस्य हैं.
लेटेस्ट वीडियो
ग्रेजुएट कॉलेज में वाइएलपीएस कोर्स शुरू (फोटो : मनमोहन.)
टिस का इंग्लिश कम्यूनिकेशन कोर्स पूरा करनेवाली 50 छात्राएं शामिलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरग्रेजुएट कॉलेज में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस (टिस) द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम के तहत मंगलवार को यूथ लीडरशिप एंड पीपुल्स स्किल (वाइएलपीएस) कोर्स की शुरुआत की गयी. टिस द्वारा संचालित इंग्लिश कम्यूनिकेशन कोर्स सफलतापूर्वक पूरा करनेवाली 50 छात्राओं को इस कोर्स में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
