जमशेदपुर: मुंशी प्रेमचंद जयंती के उपलक्ष्य में प्रभात खबर और लोक सांस्कृतिक चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता साकची स्थित द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस में हुई. हजारों की संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति ने जता दिया कि प्रेमचंद साहित्य व उनकी रचनाएं आज भी लोकप्रिय हैं. देशभक्ति गीत के अलावा प्रत्येक प्रतियोगिता प्रेमचंद साहित्य व उनकी रचनाओं पर आधारित थी. चाहे वह चित्रंकन हो या भाषण, निबंध या क्विज प्रतियोगिता, कूची व कलम से लेकर हर प्रतिभागी की जुबान पर मुंशी प्रेमचंद छाये रहे.
पुस्तकालयों से किताबें नदारद
प्रतियोगिता के दौरान शहर के साहित्यकार व अभिभावकों ने विचार भी रखे. उन्होंने प्रतिभागियों की रिकॉर्ड उपस्थिति की सराहना की. उन्होंने इसे पिछले एक माह से विभिन्न स्कूल-कॉलेज में किये गये प्रचार-प्रसार का परिणाम बताया. कहा कि इस दौरान विद्यार्थी व अभिभावकों ने मुंशी प्रेमचंद की किताबों की खरीदारी की वहीं, अनेक अभिभावकों ने शहर स्थित पुस्तकालयों से भी किताबें लीं, फलस्वरूप पुस्तकालयों में प्रेमचंद रचित किताबें नदारद रहीं.
शहर के साहित्यकारों की रही भूमिका
आयोजन को सफल बनाने में शहर के कई साहित्यकारों की सराहनीय भूमिका रही, जो प्रतियोगिता के दौरान भी सक्रिय रहे. इनमें नंद कुमार उन्मन, डॉ सुभाष गुप्ता, शैलेंद्र अस्थाना, अमित राय, अशोक शुभदर्शी, उदयन बोस, ज्योत्स्ना अस्थाना, शंभु सिंह, जेपी पांडेय शामिल हैं.
रेखाचित्र रहा आकर्षण का केंद्र
आयोजन स्थल में मुंशी प्रेमचंद के कुछ रेखाचित्रों को प्रदर्शित किया गया था. वह प्रतिभागी व आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहा. सबों ने रेखाचित्र व इस आयोजन की सराहना की.