जमशेदपुर. जमशेदपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन व सरायकेला-खरसावां जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से गोविंद विद्यालय, तामुलिया में 25वीं जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. गुरुवार को इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में गोविंद विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ ब्रह्मदत्त शर्मा, हरभजन सिंह (अध्यक्ष झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन), प्रदीप मुखर्जी (कोषाध्यक्ष, जेबीए), कृष्णा मोदक , राजेश शर्मा, मुख्तार आलम, नवीन श्रीवास्तव, आरिफ आफताब (चेयरमैन, टेक्निकल कमेटी) व अन्य लोग मौजूद थे. इस में विभिन्न जिलों की कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है. इसमें 11 टीम बालक वर्ग में 9 टीम बालिका वर्ग में खिताब के लिए संघर्ष कर रही हैं. प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये मैच में मेजबान जमशेदपुर की टीम ने जामताड़ा को 22-02 से रौंद दिया. बालिका वर्ग में धनबाद की टीम ने तामताड़ा 13-02 से हराया. वहीं, पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने पूर्वी सिंहभूम को 38-13 से मात दी. बालक वर्ग में रांची की टीम ने सरायकेला को 42-26 से हराया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 31 मई को खेला जायेगा. प्रतियोगिता का सफल संचालन अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल कोच सह जेबीए के सचिव जेपी सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है