जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की मेजाबनी में मंगलवार से रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर, बिष्टुपुर में 24वीं झारखंड स्टेट सीनियर वॉलीबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि टाटा के रूप में स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, केपीएस के निदेशक श्रीकांत नायर, उत्तम राज, निशिकांत पाठक (महासचिव, झारखंड वॉलीबॉल संघ), अमरजीत सिंह खरे (पूर्व वॉलीबॉल खिलाड़ी), एम भास्कर राव, के भास्कर राव गंगाबली राय, पी शशिधरन, सुमन महतो (पूर्व सांसद, जमशेदपुर) तथा सुप्रभा मोहंती, आरके मिश्रा व पी विजय कुमार, अरशद, शकील अख्तर व अन्य उपस्थित रहे. दिन के पहले मैच में मेजबान ईस्ट सिंहभूम की टीम ने दुमका को सीधे सेटों में 25-15 व 25-20 से शिकस्त दी. महिला वर्ग के मुकाबले में देवघर ने गुमला को, रमागढ़ ने सरायकेला को व वेस्ट सिंहभूम ने रामगढ़ को हराया. मेजबान ईस्ट सिंहभूम की टीम ने दुमका को 25- 11,25-15 से हराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

