जमशेदपुर: सावन में बाबानगरी, देवघर (जसीडीह) जाने के लिए रेलवे टाटानगर से एक स्पेशल ट्रेन 22 जुलाई से शुरू कर रही है. यह ट्रेन एक माह तक चलेगी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन 22 जुलाई से लेकर 22 अगस्त तक लगातार सप्ताह में पांच दिन चलेगी. स्पेशल ट्रेन में कुल आठ जनरल कोच और दो एसएलआर कोच होंगे.
इसके लिए दपू रेलवे के सीनियर ट्रांसपोर्ट मैनेजर आशीष मुखर्जी ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया है. टाटानगर के स्टेशन मैनेजर अवतार सिंह ने बताया कि 22 जुलाई से टाटानगर स्टेशन से श्रावणी मेला जाने के लिए में श्रद्धालुओं के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलायी गयी है. इसका रेलवे जोनल मुख्यालय से नोटिफिकेशन आ गया है.