25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृत जीवनदायिनी भाषा : डॉ रागिनी भूषण (फोटो : ऋषि.)

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर समारोहपूर्वक संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर शनिवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की संस्कृत स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ रागिनी भूषण ने कहा कि संस्कृत जीवनदायिनी भाषा है. यह सुसंस्कृत […]

जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर समारोहपूर्वक संपन्नवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में संस्कृत विभाग द्वारा आयोजित 10 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर शनिवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुआ. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय की संस्कृत स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष डॉ रागिनी भूषण ने कहा कि संस्कृत जीवनदायिनी भाषा है. यह सुसंस्कृत बनाने के साथ ही सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक समेत हर तरह से सबल बनाने का काम करती है. विशिष्ट अतिथि कॉलेज की इंग्लिश विभाग की डॉ डीके धंजल ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की आधार भाषा है और अंगे्रजी ने भी इससे बहुत कुछ ग्रहण किया है. डॉ शीरिन हसनैन सभी प्रतिभागियों को कोटि-कोटि शुभकामना देते हुए संस्कृत को सबसे प्राचीन जुबान बताया. इससे पूर्व कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ प्रसून दत्त सिंह ने स्वागत भाषण करते हुए शिविर की सफलता और उपयोगिता को रेखांकित किया. संस्कृत के विद्यार्थियों ने शिविर से हुए लाभ को संस्कृत भाषा में व्यक्त किया. विद्यार्थियों ने संस्कृत में तीन लघु नाटकों का मंचन भी किया. छात्रों की ओर से गौरव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर संस्कृत भारती के रमेश कुमार, कॉलेज की प्रो लाडली कुमारी, डॉ एसी पाठक, डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, प्रो अर्चना सिन्हा, प्रो अर्चना कुमारी गुप्ता समेत करीब सौ से अधिक विद्यार्थी व संस्कृतप्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें