11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग आज

जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग शनिवार को बुलायी गयी है, जो विश्वविद्यालय सभागार में सुबह 11.30 बजे आरंभ होगी. मीटिंग में विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह, छात्र संघ चुनाव, परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल विस्तार, कॉलेजों के विकास समेत अन्य एजेंडे पर चर्चा होगी. वहीं विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल व अमिताभ सेनापति […]

जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय की सिंडिकेट मीटिंग शनिवार को बुलायी गयी है, जो विश्वविद्यालय सभागार में सुबह 11.30 बजे आरंभ होगी. मीटिंग में विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह, छात्र संघ चुनाव, परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल विस्तार, कॉलेजों के विकास समेत अन्य एजेंडे पर चर्चा होगी. वहीं विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल व अमिताभ सेनापति ने एजेंडे से अलग अन्य मसलों पर भी चर्चा करने की बात कही है.सिंडिकेट में उठेगा मामला : राजेश शुक्लविश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य राजेश कुमार शुक्ल ने कहा कि मीटिंग में उनकी ओर से कुछ मुद्दे उठाये जायेंगे, जो मीटिंग के एजेंडे में शामिल नहीं हैं. उन्होंने बताया कि को-ऑपरेटिव कॉलेज की बीएड शिक्षिका शुभ्रा सरकार से संबंधित मामले को वे उठायेंगे. वहीं विश्वविद्यालय द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटरों की सीधी नियुक्ति नहीं किये जाने के फैसले पर भी चर्चा होगी. पिछले सिंडिकेट में कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय आदि पर सिंडिकेट से सहमति ली गयी थी, बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा खुद नियुक्ति रद्द करने के संबंध में सवाल उठेगा.बीएड कॉलेजों की मान्यता का मुद्दा : अमिताभ सेनापतिसिंडिकेट सदस्य अमिताभ सेनापति ने कहा कि शुभ्रा सरकार, कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति के मामले के अलावा और भी गंभीर विषय हैं जिन पर विश्वविद्यालय को सोचना होगा. एनसीटीइ अब तक विश्वविद्यालय के पांच अंगीभूत बीएड कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने का निर्णय ले चुका है. इसलिए इस मसले पर भी विचार करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें