8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 पिस्तौल के साथ सोनू व टोनी गिरफ्तार

जमशेदपुर: बैग में भारी मात्रा में हथियार लेकर भाग रहे शातिर अपराधी सोनू मिश्र, अभिजीत मजूमदार, अनूप चक्रवर्ती तथा बाबू बंगाली की साकची पुलिस के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी भवन के पास हाथापाई हुई. इस दौरान पुलिस ने सोनू व अभिजीत को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य बाइक से फरार हो गये. भागने के क्रम […]

जमशेदपुर: बैग में भारी मात्रा में हथियार लेकर भाग रहे शातिर अपराधी सोनू मिश्र, अभिजीत मजूमदार, अनूप चक्रवर्ती तथा बाबू बंगाली की साकची पुलिस के साथ रेड क्रॉस सोसाइटी भवन के पास हाथापाई हुई. इस दौरान पुलिस ने सोनू व अभिजीत को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य बाइक से फरार हो गये.

भागने के क्रम में अपराधी अनूप ने हथियार का बैग टैगोर अकादमी स्कूल के गेट के पास बीच सड़क पर फेंक दिया. पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे बुधवार की शाम को बर्मामाइंस के तेल कटिंग सरगना संतोष सिंह तथा बागबेड़ा के दारु माफिया संजीत झा की हत्या करने वाले थे. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी के पास से पांच पिस्तौल, 22 गोलियां, तीन मोबाइल फोन बरामद किया है. इसकी जानकारी एसएसपी एवी होमकर ने कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को दी.

रेकी कर रहे थे अपराधी. एसएसपी ने बताया कि दो माह पूर्व बम चटर्जी से रंगदारी मांगने के विवाद पर सोनू मिश्र का संजीत तथा बम के साथ बागबेड़ा के गाढ़ाबासा में मारपीट हुई थी. सोनू के बयान पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. इसी दुश्मनी को लेकर सोनू ने हत्या की साजिश रची थी. हत्या की रेकी पिछले दो दिनों से हो रही थी.

रंगदारी नहीं देने पर संतोष बनाया गया टारगेट.एसएसपी ने बताया कि सोनू मिश्र और उसके गिरोह के सदस्यों ने बर्मामाइंस में तेल कटिंग करने वाले संतोष मिश्र से रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की योजना तैयार की थी. इसके लिए कैरेज कॉलोनी के बाबू बंगाली को रेकी करने जिम्मा दिया गया था.

टेंपो चालक को गोली मारने का हुआ खुलासा. संतोष मिश्र तथा टोनी ने पुलिस को बताया है कि 23 नवंबर को चारों संतोष की तलाश में बर्मामाइंस गये थे. संतोष के नहीं मिलने पर लौटने के क्रम में बर्मामाइंस भूत बंगला के पास टेंपो चालक घनश्याम झा मिल गया. दहशत फैलाने के लिए सोनू ने उसपर गोली दाग दी.

हाल ही में जेल से निकला था अभिजीत

पुलिस के मुताबिक अभिजीत मजुमदार उर्फ टोनी मानगो के परमजीत गिरोह का सक्रिय सदस्य है. टोनी हाल में जेल से छूटा है. उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं

सोनू पर 11, टोनी पर 6 तथा अनूप पर 5 मामले हैं दर्ज

जमशेदपुर एसएसपी ने बताया है कि सोनू मिश्र पर 11, अभिजीत मजूमदार पर 6 व अनूप पर पांच मामले दर्ज हैं. अभिजीत तीन माह पूर्व जेल से बाहर निकला है. सोनू के खिलाफ जुगसलाई, सीतारामडेरा, बागबेड़ा, बर्मामाइंस तथा साकची थाना में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, दुष्कर्म, फायरिंग, हाफ मर्डर के मामले दर्ज हैं. अनूप चक्रवर्ती के खिलाफ बागबेड़ा, बर्मामाइंस, तथा जुगसलाई में लूट, आर्म्स एक्ट, फायरिंग के तथा अभिजीत मजूदमदार के खिलाफ सोनारी, एमजीएम, सीतारामडेरा थाना तथा बिरसानगर थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel