प्रेझा फाउंडेशन अब तक 40 हजार लोगों को दिला चुका है रोजगार
झारखंड में संचालित किये जा रहे हैं 28 गुरुकुल, आठ एएनएम नर्सिंग कॉलेज एवं एक आइटीआइ कौशल कॉलेज
Jamshedpur News :
कल्याण गुरुकुल जमशेदपुर से प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले 21 प्रशिक्षणार्थियों को बुधवार को घोड़ाबांधा के धानचट्टानी में स्थित केंद्र पर प्रमाण पत्र दिये गये. प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले 21 प्रशिक्षणार्थियों को कर्नाटक के मैसूर स्थित ऑटोमोटिव एक्सल लिमिटेड में रोजगार मिला है. बैच संख्या 103 के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सोमेश चंद्र सोरेन तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे. कल्याण गुरुकुल के प्राचार्य एमके शर्मा ने छात्रों को मन लगाकर कार्य करने तथा अपने परिवार एवं गुरुकुल का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने छात्रों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि आप सभी को एक सशक्त मंच मिला है. इसका पूरा लाभ उठाएं और अपने माता-पिता, गुरुकुल तथा राज्य का नाम रोशन करें. कार्यक्रम में प्राचार्य के साथ-साथ लुआबासा पंचायत की मुखिया सिंघों मुर्मू, उप मुखिया शर्मिला महतो, समाजसेवी जयराम महतो, प्रबंधन टीम से तरुण शुक्ला, हरे लाल महतो समस्त गुरुकुल स्टाफ एवं एमई टीम के सदस्य उपस्थित रहे.झारखंड सरकार के कल्याण विभाग की विशेष प्रयोजन वाहिनी के रूप में प्रेझा फाउंडेशन के रूप में कार्यरत है. अब तक 40 हजार से अधिक युवकों एवं युवतियों को रोजगार प्रदान कर उनकी आर्थिक, सामाजिक तथा पारिवारिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने में प्रेझा फाउंडेशन ने उल्लेखनीय योगदान दिया है. वर्तमान में प्रेझा फाउंडेशन द्वारा झारखंड राज्य में 28 कल्याण गुरुकुल, आठ एएनएम नर्सिंग कॉलेज एवं एक आइटीआइ कौशल कॉलेज का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. कल्याण गुरुकुल जमशेदपुर में इंटरनेशनल बैच में नामांकन जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

