25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिर्वन चाहते हैं जमशेदपुर पूर्वी के वोटर : अभय सिंह (उमा-5)

पूर्वी में 73 बूथ संवेदनशील, पर्याप्त संख्या में होगा फोर्स की तैनाती वरीय संवाददाता, जमशेदपुर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला. जन संपर्क के दौरान यह बात उभर कर सामने आयी कि क्षेत्र के मतदाता परिवर्तन चाहते हैं. उक्त बातें जमशेदपुर पूर्वी के झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने काशीडीह स्थित कार्यालय में […]

पूर्वी में 73 बूथ संवेदनशील, पर्याप्त संख्या में होगा फोर्स की तैनाती वरीय संवाददाता, जमशेदपुर चुनाव प्रचार के दौरान लोगों का अच्छा रिस्पांस मिला. जन संपर्क के दौरान यह बात उभर कर सामने आयी कि क्षेत्र के मतदाता परिवर्तन चाहते हैं. उक्त बातें जमशेदपुर पूर्वी के झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने काशीडीह स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहीं. श्री सिंह ने कहा कि 2009 में विधान सभा चुनाव में पराजय के बाद भी वे पूरी ईमानदारी से क्षेत्र की सेवा देते रहे. ट्रांसफॉर्मर, बिजली, पानी, रोड से लेकर रात्रि ट्रेन परिचालन, एनएच मरम्मत और फ्लाई ओवर निर्माण के लिए संघर्ष किया. अभय सिंह ने कहा कि उन्होंने 20 सालों में जो काम नहीं हुए हैं वे 5 साल में करेंगे. घोषणा पत्र मंे जो बातें लिखी है उसे अक्षरश: लागू करेंगे. उन्होंने ने कहा कि उन्हें सत्ता की नहीं, सेवा की राजनीति करनी है. श्री सिंह ने कहा कि उन्होंने पूर्वी विधान सभा में 73 संवेदनशील बूथों की सूची सौंपी है. जिला प्रशासन की जिम्मेवारी है कि पर्याप्त संख्या मंे सुरक्षा बल तैनात कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराये.उन्होंने उपायुक्त एवं चुनाव आयोग से पर्याप्त संख्या में फोर्स तैनात करने की मांग की है. प्रेस वार्ता में सीएच राममूर्ति, जटा शंकर पांडेय उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें