फ्लैग- उपायुक्त के आदेश पर जिले में गाडि़यों की जांच हुई तेजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर फ्लाइंग स्क्वॉयड और स्टेटिक सर्वेलांस टीम ने गुरुवार को गाडि़यों की जांच की. टेल्को हॉस्पिटल से लौट रही झाविमो प्रत्याशी फिरोज खान की पत्नी जेबा खान की इंडीवर गाड़ी टेल्को स्टेडियम के पास पकड़ा गया. अनुमति पत्र दिखाने के बाद गाड़ी को मुक्त कर दिया गया. गोलमुरी में बाइक सवार टिनप्लेट निवासी गुरुदेव सिंह गिल के पास से एक लाख रुपये नकद मिले. गुरुदेव सिंह गिल ने बताया कि वह एनएच में ट्रेलर का एडवांस देने के लिए पैसे लेकर जा रहे थे. जांच के बाद रुपये को मुक्त कर दिया गया. डीसी कार्यालय के पास भाजपा उपाध्यक्ष (सरायकेला-खरसावां जिला) का बोर्ड और झंडा लगी गाड़ी पकड़ा गया. इसमें एक युवक व महिला सवार थी. बताया जाता है कि गाड़ी की अनुमति नहीं ली गयी थी, लेकिन जांच-पड़ताल के बाद उसे छोड़ दिया गया. फ्रिज लोड एक टेंपो को पकड़ा गया, जिसके दोनों दरवाजे के शीशे पर भाजपा का स्टिकर लगा था. राजनीतिक कार्य में शामिल नहीं रहने के कारण स्टिकर उखाड़ने के बाद गाड़ी को मुक्त कर दिया गया. लोगों की निजी गाडि़यों में भी हथियार-पैसे की जांच की गयी.——————————चुनाव को लेकर गाडि़यों की जांच की जा रही है. राजनीतिक दल से जुड़ी गाडि़यों (जिनमें दल का झंडा, बोर्ड, स्टिकर, पोस्टर लगा हो) की जांच करनी है. बिना अनुमति की चल रही गाडि़यां जब्त की जायेगी. -डॉ अमिताभ कौशल, उपायुक्त .
BREAKING NEWS
Advertisement
जेबा खान की गाड़ी की जांच, गोलमुरी में एक लाख जब्त (अलग-अलग फोटो है)
फ्लैग- उपायुक्त के आदेश पर जिले में गाडि़यों की जांच हुई तेजवरीय संवाददाता, जमशेदपुरउपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल के आदेश पर फ्लाइंग स्क्वॉयड और स्टेटिक सर्वेलांस टीम ने गुरुवार को गाडि़यों की जांच की. टेल्को हॉस्पिटल से लौट रही झाविमो प्रत्याशी फिरोज खान की पत्नी जेबा खान की इंडीवर गाड़ी टेल्को स्टेडियम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement