निजी स्कूलों के खिलाफ अभिभावक संघ ने एनसीपीसीआर को भेजा पत्र
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर निजी स्कूलों के खिलाफ एक बार फिर दिल्ली में एनसीपीसीआर के खिलाफ शिकायत की गयी है. इस शिकायत में कहा गया है कि निजी स्कूलों की ओर से एक बार फिर से नये सॉफ्टवेयर के जरिये लॉटरी करवाने की घोषणा की गयी है. शिकायत व मैनुअल लॉटरी करवाने की मांग जमशेदपुर अभिभावक संघ […]
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर निजी स्कूलों के खिलाफ एक बार फिर दिल्ली में एनसीपीसीआर के खिलाफ शिकायत की गयी है. इस शिकायत में कहा गया है कि निजी स्कूलों की ओर से एक बार फिर से नये सॉफ्टवेयर के जरिये लॉटरी करवाने की घोषणा की गयी है. शिकायत व मैनुअल लॉटरी करवाने की मांग जमशेदपुर अभिभावक संघ ने की है. संघ ने इससे संबंधित एक पत्र एनसीपीसीआर को लिखा है. इस पत्र में यह भी अंकित किया गया है कि पिछले साल सरस को निरस्त किये जाने के बाद भी शहर के 80 फीसदी स्कूलों ने सरस के जरिये ही लॉटरी किया था. इस पर एनसीपीसीआर ने तमाम ऐसे स्कूलों की सूची तलब की है. संघ की ओर से इस तरह के सारे स्कूलों की सूची को एनसीपीसीआर के पास भेजा जा रहा है. गौरतलब है कि इस बार जिला शिक्षा विभाग की ओर से सरस को निरस्त किये जाने के बाद निजी स्कूलों ने जिला शिक्षा विभाग का आदेश मान लिया है, लेकिन अब वे सरस की बजाये एक नये सॉफ्टवेयर से लॉटरी करने की घोषणा कर रहे हैं. इस सॉफ्टवेयर को स्कूल स्तर पर ही डेवलप किया जायेगा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










