जमशेदपुरः स्थान था संत मेरीज इंग्लिश स्कूल. मौका था एग्जिबियो 2013, जिसमें शहर के 12 स्कूलों के सीनियर क्लास के बच्चे शामिल हुए. मकसद था उत्तराखंड की घटना के पीडि़तों की मदद करना.
उद्देश्य के अनुरूप ही बच्चों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी. रविवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में नौवीं से 12वीं तक के बच्चों ने भाग लिया. इस दौरान नौ इवेंट हुए. इनमें चार ऑफ स्टेज और पांच ऑन स्टेज इवेंट थे. कारमेल जूनियर कॉलेज को विजेता यानी एग्जिबियो 2013 का खिताब मिला. दूसरे स्थान पर मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की टीम रही. प्रिंसिपल फादर डेविड विन्सेंट ने बच्चों को पुरस्कृत किया.
स्कूल के दिन याद आये : धर
मुख्य अतिथि एसएनटीआइ के प्रमुख संदीप धर ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को देख कर उन्हें भी अपने स्कूल के दिन याद आ गये. एकेडमिक के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी अपना जौहर दिखाने की कोशिश करें.
पीडि़तों की मदद को बच्चों ने बढ़ाया हाथः एग्जिबियो 2013 का आयोजन उत्तराखंड की घटना के पीडि़तों की मदद के उद्देश्य से किया गया. स्पांसर व छात्रों से फंड इकट्ठा किया गया. प्रतिभागियों के साथ ही स्कूल के बच्चों से भी फंड जमा किया जा रहा है. सोमवार को स्कूल की असेंबली में इसकी घोषणा की जायेगी. फंड का ब्योरा नहीं मिल पाया है. तीन दिनों के बाद इसे राहत कोष के लिए भेजा जायेगा.