7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभु यीशु के आगमन के मिल रहे हैं संकेत (उमा शंकर दुबे देंगे फोटो)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा टाउन हॉल में टाटानगर कलीसिया द्वारा आयोजित आत्मिक भविष्यवाणी सेमिनार के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केरल से आये मुख्यवक्ता जॉन पी थॉमस ने कहा कि शीघ्र ही प्रभु यीशु का आगमन होनेवाला है. जैसे हालात धरती पर दिन पर दिन बनते जा रहे हैं, उससे साफ संकेत मिल रहे […]

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर सिदगोड़ा टाउन हॉल में टाटानगर कलीसिया द्वारा आयोजित आत्मिक भविष्यवाणी सेमिनार के समापन समारोह को संबोधित करते हुए केरल से आये मुख्यवक्ता जॉन पी थॉमस ने कहा कि शीघ्र ही प्रभु यीशु का आगमन होनेवाला है. जैसे हालात धरती पर दिन पर दिन बनते जा रहे हैं, उससे साफ संकेत मिल रहे हैं कि प्रभु आयेंगे और इन चुनौतियों से इनसान को मुक्ति दिलायेंगे. उनके आने का संकेत इसराइल में मिलेगा. चार दिवसीय समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हर दिन शिरकत की. अंतराष्ट्रीय वक्ता जॉन पी थॉमस ने कहा कि इनसान को हमेशा दूसरे के काम आना चाहिए. प्रभु यीशु ने मानवता की रक्षा के लिए खुद को सूली पर चढ़ाने का काम किया था. उन्हें सब कुछ मालूम था, इसके बाद भी उन्होंने ऐसा करनेवालों को नहीं रोका. ऐसा कर वे समाज में एक मिसाल पैदा करना चाहते थे, जिसे हम आज सदियों के बाद भी याद करते हैं. सभी परेशानियों का समाधान प्रभु यीशु में है. इनसान को अपनी परेशानियों के बारे में खुलकर उनसे बात करनी चाहिए. किसी दूसरे के सामने हाथ फैलाने से बेहतर होगा, यीशु के सामने हाथ फैलाये, जो सबका दाता है. डॉ थॉमस के अलावा इस सेमिनार को नयी दिल्ली से एमजे बाबू, केरला से थॉमस कोरियन ने भी बाइबल के विभिन्न पाठ का हवाला देते हुए संबोधित किया. सिंगर में मैथ्यू जॉन और बाराक गोस्पल बैंड जमशेदपुर टीम ने भक्ति संगीत की प्रस्तुति की. आयोजन को सफल बनाने में पी एम सकरिया, मधुसूदन समेत टाटानगर कलीसिया के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel