जमशेदपुर: टाटा स्टील के चार कर्मचारियों को वर्ष 2013 का ‘प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड’ के लिए चुना गया है. केंद्र सरकार की ओर से इसकी घोषणा की गयी है.
श्रम भूषण अवार्ड के लिए टाटा स्टील के सीनियर एसोसिएट्स के कृष्ण कुमार सिंह को जबकि श्रम वीर अवार्ड के लिए टाटा स्टील के सीआरएम के सीनियर एसोसिएट्स शैलेंद्र कुमार प्रसाद, टाटा स्टील के आइइएम फोरमैन आशीष कुमार कर, टाटा स्टील के सीआरएम के सीनियर एसोसिएट्स सुमंत कुमार जेना को चुना गया है. प्रधानमंत्री श्रम अवार्ड 500 कर्मचारियों में से चुना जाता है, जिसमें निजी कंपनियों के अलावा भारत सरकार और भारत सरकार के उपक्रम की कंपनियों के कर्मचारी शामिल होते हैं. इसके विजेताओं को प्रधानमंत्री की ओर से सम्मानित किया जाता है. इसके तहत भारत सरकार की कंपनियों के लिए श्रम भूषण, श्रम वीर और श्रम वीरांगना अवार्ड, श्रम श्री और श्रम देवी का अवार्ड दिया जाता है. निजी कंपनियों की श्रेणी में यह अवार्ड दिया गया है.
जिंदगी का अचीवमेंट है
‘‘ बहुत ही अच्छा लग रहा है. जिंदगी का बड़ा अनुभव और अचीवमेंट है. हमारे काम को सम्मान दिया गया है. श्रम मंत्रलय से यह अवार्ड दिया गया है, इसके लिए हम टाटा स्टील के प्रति आभारी हैं.
-शैलेंद्र कुमार प्रसाद, सीनियर एसोसिएट्स, सीआरएम
सबसे सुखद अनुभव
‘‘1999 से हम टाटा स्टील में सेवा दे रहे हैं. इस साल चयन हुआ, जिससे सबसे ज्यादा खुशी मिली. सिर्फ चार लोगों को ही यह अवार्ड मिला है, यह बड़ी बात है. इससे मैं अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
-सुमंत कुमार जेना, सीनियर एसोसिएट्स, सीआरएम