28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : ऑपरेशन के दौरान आनेवाली चुनौती को ढूंढ़ने का प्रयास

जमशेदपुर : झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का 12वां वार्षिक कॉन्फ्रेंस शनिवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शुरू हुआ. एक्सीलेंस एंड परफेक्शन इन ऑर्थोपेडिक्स एजुकेशन एंड पेसेंट केयर: एन एचिवल विजन विषय पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश के 100 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हुए और अपना प्रेजेंटेशन दिया. शाम में कान्फ्रेंस का शुभारंभ […]

जमशेदपुर : झारखंड ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का 12वां वार्षिक कॉन्फ्रेंस शनिवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में शुरू हुआ. एक्सीलेंस एंड परफेक्शन इन ऑर्थोपेडिक्स एजुकेशन एंड पेसेंट केयर: एन एचिवल विजन विषय पर आयोजित इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश के 100 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हुए और अपना प्रेजेंटेशन दिया. शाम में कान्फ्रेंस का शुभारंभ रिम्स के डाॅ सुरेश्वर पांडे व टीएमएच के जीएम डाॅ राजन चौधरी ने किया. अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लेटेस्ट तकनीक के साथ एक-दूसरे के अनुभव से सीखने को मिलता है, जिससे इलाज में सहुलियत के साथ ही मरीजों को लाभ मिलता है.

जमशेदपुर में तीसरी बार आयोजित इस कॉन्फ्रेंस के पहले दिन की शुरुआत डाॅ कंचन भट्टाचार्यजी के करंट स्टेटस ऑफ मैनेजमेंट ऑफ एसीएल डेफिसिएंट नी टॉपिक से हुई. फिर प्रो एचएल नाग, प्रो रमेश कुमार, प्रो एसके सर्राफ, डाॅ डीपी भूषण व प्रो एससी पांडेय ने विभिन्न विषयों पर अपना प्रेजेंटेशन दिया.

कान्फ्रेंस में एक्सपर्ट डाक्टरों ने ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, गंभीर सर्जरी व नयी तकनीकों के अलावा ऑपरेशन व इलाज के दौरान आने वाली चुनौती व निदान पर चर्चा की. कॉन्फ्रेंस में दिल्ली, बनारस, रायपुर, हैदराबाद, कोलकाता, रांची व पटना से डाॅक्टर आये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें