30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेल्को : पिता का इलाज करा लौट रहे पुत्र को ट्रेलर ने कुचला, मौत

जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत नीलडीह गोलचक्कर के पास ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार पुत्र प्रकाश स्वर्णकार (35) की मौत हो गयी जबकि पिता त्रिलोचन स्वर्णकार को हल्की चोट आयी है. प्रकाश टेल्को के राधिका अपार्टमेंट में रहते थे. घटना रविवार रात 10 बजे की है. दुर्घटना के बाद जख्मी पिता-पुत्र को टाटा मोटर्स अस्पताल […]

जमशेदपुर : टेल्को थानांतर्गत नीलडीह गोलचक्कर के पास ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार पुत्र प्रकाश स्वर्णकार (35) की मौत हो गयी जबकि पिता त्रिलोचन स्वर्णकार को हल्की चोट आयी है. प्रकाश टेल्को के राधिका अपार्टमेंट में रहते थे. घटना रविवार रात 10 बजे की है. दुर्घटना के बाद जख्मी पिता-पुत्र को टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया. यहां डॉक्टरों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. सोमवार को प्रकाश का शव पुलिस ने

पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा.
राधिका अपार्टमेंट निवासी प्रकाश अपने पिता त्रिलोचन स्वर्णकार को स्कूटी (जेएच05सीएफ-8884) पर डॉक्टर के पास दिखाकर लौट रहा था. नीलडीह गोलचक्कर के पास तेज रफ्तार ट्रेलर (एनएल02-के-3512) ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी.
इसके बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े. इसके बाद प्रकाश ट्रेलर की चपेट में आ गया. लोगों ने दोनों को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे.
चार वर्ष पूर्व हुई थी शादी. प्रकाश की शादी चार साल पूर्व हुई थी. छह दिन पूर्व शादी की वर्षगांठ थी. प्रकाश मुंबई के एक प्राइवेट बैंक में काम करता था. उसकी पत्नी भी वहीं कार्यरत है. प्रकाश के भाई जगन्नाथ स्वर्णकार ने बताया कि पिता काे डॉक्टर के पास ले जाने के दौरान प्रकाश ने जल्द आने की बात कही थी लेकिन वह घर नहीं लौटेगा यह किसी ने नहीं सोचा था.
आदित्यपुर कुलुपटांगा में युवक ने लगायी फांसी
जमशेदपुर. आदित्यपुर कुलुपटांगा के अखिलेश प्रसाद ने सोमवार को अपने घर में पंखे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवारवाले उसे एमजीएम अस्पताल लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक नशे का आदी था. रविवार को उसके दोनों बच्चे और पत्नी घर से बाहर गये थे.
जब वे लोग वापस आये, तो देखा कि उसके पिता फंदे से लटके हुए हैं. उसके बाद आसपास के लोग आये और उसे फंदे से उतार कर जांच के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर आये. कुछ दिन पूर्व भी वह पत्नी से झगड़ा करने के बाद घर में रखे कीटनाशक दवा खा ली थी, लेकिन उसकी जान बच गयी थी.
407 ट्रक से धक्का लगने से मजदूर की मौत
जमशेदपुर. उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर पांच में सोमवार की शाम ईंट लदे 407 ट्रक ने राहगीर को धक्का मार दिया. गंभीर रूप से घायल युवक को लोगों ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक सोनू नामता (32) शंकोसाई रोड नंबर पांच का रहने वाला था. घटना घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर हुई.
धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन पहुंचे तथा शव की शिनाख्त की. परिजन के अनुसार सोनू नामता पेंटिंग का काम करता था. सोनू के दो बच्चे हैं.
पिगमेंट के समीप दुर्घटना में युवक की मौत
जमशेदपुर. जुगसलाई थानांतर्गत पिग्मेंट गेट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. अब तक मरने वाले की शिनाख्त नहीं हो सकी है. घटना रविवार देर रात की है. युवक पिग्मेंट गेट के पास पैदल जा रहा था.
तभी अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया. सिर में गंभीर चोट आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. सिर में चली चोट से चेहरा क्षतविक्षत हो गया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें