जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय में रोटेशन के आधार पर स्नातकोत्तर (पीजी) विभागाध्यक्षों की नियुक्ति गुरुवार को होगी. बुधवार को विश्वविद्यालय में सीनियरिटी कमेटी की बैठक हुई.
बैठक में विश्वविद्यालय स्तर पर तैयार शिक्षकों की वरीयता (सीनियरिटी) सूची पर विचार-विमर्श किया गया. कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बताया कि सूची पर विचार-विमर्श करने के बाद विषयवार स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों के लिए तीन-तीन नाम तय किये गये हैं. विषयवार सूची में जिन शिक्षकों का नाम पहले स्थान पर है. उन्हें विभागाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया जायेगा.
उनमें से अगर कोई शिक्षक विभागाध्यक्ष पद पर योगदान करने में असमर्थता जताते हैं, तो वरीयता क्रम में उनके बाद आनेवाले शिक्षक को इस पद पर नियुक्ति की जायेगी. जिन विषयों में स्नातकोत्तर विभागाध्यक्षों का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनके स्थान पर नये विभागाध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना गुरुवार की शाम तक जारी कर दी जायेगी. बैठक कुलपति डॉ आरपीपी सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें प्रतिकुलपति डॉ शुक्ला महंती समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी व कमेटी के सदस्य शामिल हुए.