11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर : सीएम रघुवर दास ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, कहा- आज होगा झूठ का पर्दाफाश

जमशेदपुर : पांचवें दाैर का मतदान समाप्त हाेने के दाे दिन बाद रविवार काे मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पहुंचे. कार्यकर्ताआें से मिले. एग्रिकाे स्थित आवास पर पूर्वी विधानसभा काेर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की. साेमवार की तैयारियाें के बारे में पूछा. चुनाव अभिकर्ता मिथलेश सिंह यादव ने उन्हें काउंटिंग टेबुल एजेंटाें की मीटिंग […]

जमशेदपुर : पांचवें दाैर का मतदान समाप्त हाेने के दाे दिन बाद रविवार काे मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पहुंचे. कार्यकर्ताआें से मिले. एग्रिकाे स्थित आवास पर पूर्वी विधानसभा काेर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक की.
साेमवार की तैयारियाें के बारे में पूछा. चुनाव अभिकर्ता मिथलेश सिंह यादव ने उन्हें काउंटिंग टेबुल एजेंटाें की मीटिंग कर लिए जाने और सभी काे उनकी जिम्मेदारी समझा दिये जाने की बात कही. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वहां माैजूद मीडियाकर्मियाें से बात करते हुए कहा झूठ ज्यादा समय टिकता नहीं है, कल झूठ का पर्दाफाश हाेगा, सच्चाई बाहर आयेगी.
बस इतना ही कहेंगे. उन्हाेंने कहा कि साेमवार काे दिन में साढ़े ग्यारह बजे वे रांची रवाना हाे जायेंगे. वहां पार्टी के वरीय नेतागण पहुंच रहे हैं.
भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनसे मिलने पहुंचे कई लाेगाें से मुलाकात की और सबका हाल जाना. इसके बाद वे अपने दाे-तीन साथियाें के साथ रूटीन इवनिंग वॉक पर निकल पड़े. आस-पास के मुहल्लाें से गुजरते हुए उन्होंने कई लाेगाें से बात की और सबका हाल जाना.
रवींद्र राय का पोस्ट : आह तो लगेगी ही
रांची : भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र राय का एक फेसबुक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है़ कोडरमा के सांसद रहे श्री राय का लोकसभा चुनाव में टिकट कट गया था़ श्री राय राजधनवार से भी पार्टी के विधायक रह चुके हैं.
फेसबुक पोस्ट में श्री राय ने लिखा है : जब कोई ऊंचाई पर होता है, तो नीचे की चीजें वास्तविक आकार से भी छोटा दिखाई देती है ठीक उसी प्रकार से जब व्यक्ति ऊंचे और निर्णायक पद पर होता है, तो नीचे वाले उपहासीय व ओछे लगते है़ं फिर आगे श्री राय दो लाइनें लिखते है़ं तुम अगर कत्ल भी करो, तो कोई बात नही़ं हम आह भी भरते हैं, तो हो जाते हैं बदनाम़ पर आह तो लगेगी ही
रांची : रांची विधानसभा सीट से झामुमो की प्रत्याशी डॉ महुआ माजी भी एमए पीएचडी हैं. रविवार को प्रकाशित खबर- खूब पढ़ी लिखी महिला प्रत्याशियों…. में साहित्यकार तथा कई पुस्तकों की लेखिका डॉ माजी की शैक्षणिक उपलब्धियों के बारे में सिर्फ एमए बताया गया था. डॉ माजी यूजीसी नेट क्वालिफाई भी कर चुकी हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel