जमशेदपुर : मतदान समाप्ति के पूर्व व बाद में इवीएम को लेकर पूर्वी विधानसभा के कई क्षेत्रों में घंटों हो-हंगामा हुआ. बाद में डीसी-एसएसपी तथा सिटी एसपी ने पहुंच कर लोगों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. टेल्को के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, लिटिल फ्लावर स्कूल तथा शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर में रिजर्व इवीएम पहुंचने पर इवीएम बदलने का आरोप लगा कर निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय, कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ समेत अन्य प्रत्याशियों के समर्थकों ने हंगामा किया.
Advertisement
टेल्को, केबुल टाउन व साकची में इवीएम को लेकर हंगामा
जमशेदपुर : मतदान समाप्ति के पूर्व व बाद में इवीएम को लेकर पूर्वी विधानसभा के कई क्षेत्रों में घंटों हो-हंगामा हुआ. बाद में डीसी-एसएसपी तथा सिटी एसपी ने पहुंच कर लोगों को समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. टेल्को के विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, लिटिल फ्लावर स्कूल तथा शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर में रिजर्व इवीएम […]
हंगामा लगभग तीन घंटे तक चला. सिटी एसपी ने वहां पहुंच कर समझाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ. साकची गुरु नानक मिडिल स्कूल मतदान केंद्र में मतदान समाप्ति के बाद सरयू राय समर्थकों ने इवीएम खोल कर बोगस मतदान करने का आरोप लगा कर हो-हंगामा किया. सरयू राय तथा उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला अौर एसएसपी अनूप बिरथरे वहां पहुंचे अौर डीसी के जांच के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. ईस्ट प्लांट बस्ती में फाउंड्री मध्य विद्यालय में शाम चार बजे रिजर्व इवीएम के वैन में पहुंचने पर हो-हंगामा हुआ.
मतदान समाप्ति के बाद जीप में अौर पैदल इवीएम ले जाने पर पीछे-पीछे सरयू राय समर्थक इनकैब केरला पब्लिक स्कूल पहुंच गये अौर दूसरा इवीएम हटा देने का आरोप लगा कर हो-हंगामा किया. लगभग ढाई घंटे तक हंगामा हुआ. इस दौरान सिटी एसपी अौर प्रत्याशी सरयू राय भी वहां पहुंच गये अौर रविवार को स्क्रूटनी के दौरान जांच का भरोसा दिया. हालांकि उपायुक्त कहना है कि रिजर्व इवीएम को लेकर कनफ्यूजन हुआ था, जिसे दूर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement