जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय बुधवार ने आलू-प्याज के थोक व्यवसायियों के साथ प्याज की कीमताें में अचानक वृद्धि काे गंभीरता से लेते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को रांची के आलू-प्याज के थोक व्यापारियों के साथ करने का निर्देश दिया. इस बैठक में व्यवसायियों ने बताया कि विभिन्न श्रेणी के प्याज की कीमतों में अचानक वृद्धि तात्कालिक कारणों से है.
Advertisement
राज्य की मंडियों में 5400, जमशेदपुर में 1180, रांची में सबसे अधिक 2200 क्विंटल प्याज
जमशेदपुर : मंत्री सरयू राय बुधवार ने आलू-प्याज के थोक व्यवसायियों के साथ प्याज की कीमताें में अचानक वृद्धि काे गंभीरता से लेते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव को रांची के आलू-प्याज के थोक व्यापारियों के साथ करने का निर्देश दिया. इस बैठक में व्यवसायियों ने बताया कि विभिन्न श्रेणी के प्याज की कीमतों […]
8-10 दिनाें में कीमतें नीचे आ जायेंगी. इस बीच राजस्थान, कर्नाटक एवं दक्षिण के अन्य राज्यों से भी प्याज का आवक शुरू हो गया है, जो कि मूल्य नियंत्रण में सहायक होगा. राज्य की 20 मंडियों में फिलहाल 5400 क्विंटल प्याज का भंडार है. सबसे ज्यादा भंडार रांची में 2200 क्विंटल और सबसे कम गढ़वा में 20 क्विंटल भंडार है.
प्याज का थोक भाव डालटेनगंज, लोहरदगा, कोडरमा में 6500 रुपये प्रति क्विंटल और सबसे कम थोक भाव पाकुड़ में 3500, गोड्डा में 4200, चाकुलिया में 4500 रुपये प्रति क्विंटल बुधवार काे रहा. प्याज के थोक और खुदरा भाव में सर्वाधिक अंतर 1500- 1800 रुपये प्रति क्विंटल झारखंड के करीब 10 जिलों में रहा है, जिसमें रांची, जमशेदपुर, डालटेनगंज, लोहरदगा, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement