17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो बस स्टैंड की टेंडर राशि में 10% का इजाफा काउंटर कर्मियों से 200 रुपये वसूली पर फिलहाल रोक

2 करोड़ 25 लाख में संजय ठाकुर ने ली तीन साल के लिए बंदोबस्ती, शर्त में बदलाव जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधीन आने वाले भुइयांडीह स्थित जेपी सेतु बस पड़ाव में पार्किंग के लिए तीन साल के लिए बंदोबस्ती बुधवार को खुली डाक से जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में हुई. 2 करोड़ 25 […]

2 करोड़ 25 लाख में संजय ठाकुर ने ली तीन साल के लिए बंदोबस्ती, शर्त में बदलाव

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधीन आने वाले भुइयांडीह स्थित जेपी सेतु बस पड़ाव में पार्किंग के लिए तीन साल के लिए बंदोबस्ती बुधवार को खुली डाक से जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में हुई. 2 करोड़ 25 लाख की अधिकतम बोली लगाकर सोनल इंटरप्राइजेज, टेल्को (संजय ठाकुर) ने बंदोबस्ती हासिल कर ली जबकि दूसरे स्थान पर मेसर्स राघवेंद्र प्रताप सिंह ने 2 करोड़ 18 लाख 30 हजार की बोली लगायी.
प्रभात खबर में 3 सितंबर के अंक में पूर्व की राशि में 10 फीसदी इजाफा किये जेएनएसी कर रही मानगो स्टैंड का टेंडर शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसका असर बुधवार को बंदोबस्ती में दिखा. डाक बोली से पूर्व ही जेएनएसी ने डाक बोली की राशि में फीसदी का इजाफा कर न्यूनतम बोली की राशि 2 करोड़ 16 लाख 86 हजार 500 कर दिया.
पिछले साल मेसर्स राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक करोड़ 97 लाख 15 हजार रुपये की बोली लगाकर बंदोबस्ती हासिल की थी. बंदोबस्ती की शर्तों में परिवर्तन. जेएनएसी ने बंदोबस्ती की कुछ शर्तों में परिवर्तन कर टेंडर प्रक्रिया पूरी की बंदोबस्ती के तहत ठेला के साथ लगी बेंच कुर्सी, बक्सा के लिए लिया जाने वाला शुल्क 100 रुपया प्रतिदिन को हटा लिया गया.
इसके अलावा किराये पर दिये गये दुकानों के स्टाफ, उनके कर्मियों से दो पहिया वाहन का पार्किंग शुल्क और भोजनालय सह रसोई एवं होटल के ग्राहकों से दो पहिया, चार पहिया वाहनों का पार्किंग शुल्क को हटा लिया. तहत टिकट काउंटर से लिया जाने वाला प्रतिदिन 200 रुपये शुल्क भी वर्तमान में हटा लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें