जमशेदपुर : टाटा स्टील के सीइओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि बोनस और वेज रिवीजन समझौता पर यूनियन के साथ बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है और जल्द समझौता होने की उम्मीद है.
नरेंद्रन सोमवार को एमडी ऑनलाइन में कर्मचारियों से रूबरू थे. सीआरएम के कमेटी मेंबर अनिल कुमार गुप्ता ने ग्रेड रिवीजन व बोनस समझौते में कर्मचारियों का नुकसान न हो इसका ख्याल रखने की अपील की. इस पर एमडी ने कहा कि यूनियन के साथ हर मुद्दे पर बातचीत चल रही है. ऑफिसरों का साल में दो बार होने वाली मेडिकल जांच, हार्ट व कैंसर जांच की सुविधा को लेकर अनिल कुमार गुप्ता द्वारा उठाये गये सवाल पर एमडी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कर्मचारियों की भी हार्ट व कैंसर की जांच हो.
टीएमएच के जीएम डॉ राजन चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या अधिक होने के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा है. हालांकि इस पर विचार चल रहा. टाटा स्टील के माइंस के नेता संतोष महतो ने आर्थिक चुनौतियों से निबटने पर सवाल उठाये. इसमें प्रबंधन की ओर से बताया गया कि मंदी से निबटने के लिए केंद्र सरकार कदम उठा रही है. उसके अनुसार कंपनी अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है. एफडीआइ के आकलन और आर्थिक बदलावों पर हम नजर रख रहे है. मंदी से निबटने के लिए कोशिशें तेज हो चुकी है. कंपनी सुदृढ़ है.