जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की कमी झेल रहे एमजीएम मेडिकल अस्पताल से एक साथ 23 डॉक्टरों का तबादला कर दिया है. वहीं, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ आरके मंधान को अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है और अधीक्षक डॉ अरुण कुमार का तबादला प्रोफेसर के रूप में दुमका मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है.
Advertisement
डॉक्टरों की कमी झेल रहे एमजीएम से 23 का तबादला, डॉ आरके मंधान बने नये अधीक्षक
जमशेदपुर : स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों की कमी झेल रहे एमजीएम मेडिकल अस्पताल से एक साथ 23 डॉक्टरों का तबादला कर दिया है. वहीं, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के प्रोफेसर डॉ आरके मंधान को अस्पताल का नया अधीक्षक बनाया गया है और अधीक्षक डॉ अरुण कुमार का तबादला प्रोफेसर के रूप में दुमका […]
डॉ बी भूषण के तबादला होने के बाद डॉ अरुण कुमार को यहां के अधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. लगभग तीन माह रहने के बाद फिर से उनका तबादला कर दिया गया था. इसके कारण एमजीएम में डॉक्टरों की कमी हो गयी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुछ दिन पहले ही सीनियर रेजीडेंट के लिए इंटरव्यू लिया गया था, जिसमें 30 डॉक्टरों को नियुक्त किया गया था, लेकिन उसमें से सिर्फ चार ने ही योगदान दिया. एमजीएम के मेडिकल विभाग के एचओडी डॉ हीरा लाल मुर्मू को दुमका मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है.
वहीं, मेडिसिन के ही डॉ एसके सिंह को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज का प्राचार्य बनाया गया है. साथ ही अन्य लोगों को प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर बना कर नियुक्त किया गया है. डॉ रंजीत कुमार को जूनियर रेजीडेंट के रूप में एनेस्थिसिया विभाग में नियुक्त किया गया है. इस संबंध में सहायक सचिव अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
किनका कहां हुआ तबादला
एमजीएम से हजारीबाग मेडिकल कॉलेज गये : डॉ एसके सिंह (प्राचार्य), डॉ पीआरबी प्रसाद (प्रोफेसर), डॉ आरके महतो, डॉ एके विश्वास, डॉ एस श्रीचर, डॉ केके अय्यर, डॉ आरके सिन्हा, डॉ मंजुला श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, डॉ विनोद कुमार सभी सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए.
एमजीएम से गये पलामू मेडिकल कॉलेज गये : डॉ एएन मिश्रा, डॉ एके वर्णवाल, डॉ केएन सिंह (सभी प्रोफेसर), डॉ के कुमार, डॉ केके सिंह, डॉ नूतन दयाल, डॉ आरडी नागेश (सहायक प्रोफेसर).
एमजीएम से दुमका मेडिकल कॉलेज गये : डॉ हीरा लाल मुर्मू (प्राचार्य), डॉ अरुण कुमार, डॉ आर कुमार (प्रोफेसर), डॉ विजय तारा, डॉ आलोक कुमार, डॉ अनुकरण पूर्ति (सहायक प्रोफेसर).
पूर्वी सिंहभूम के डीपीएम का तबादला
जमशेदपुर. जिले के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर (डीपीएम) निर्मल कुमार दास का तबादला सरायकेला-खरसावां, वहीं विनय कुमार को सरायकेला से पूर्वी सिंहभूम का डीपीएम बनाया गया है. इसके साथ ही जिला लेखा प्रबंधक राजेंद्र कुमार शर्मा का तबादला सिमडेगा कर दिया गया है. वहीं सुबोध कुमार चौधरी का गोड्डा से पूर्वी सिंहभूम का जिला लेखा प्रबंधक बनाया गया है.
वहीं जला कार्यक्रम समन्वयक सहिया प्रबंधक अर्चना तिग्गा का तबादला सरायकेला-खरसावां कर दिया गया है. उनके जगह पर हकीम प्रधान को सिमडेगा से पूर्वी सिंहभूम भेजा गया. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधक डॉ निशांत प्रिया को गढ़वा तबादला करते हुए निशांत कुमार को चतरा से पूर्वी सिंहभूम भेजा गया है. इस संबंध में अभियान निदेशक द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
एमजीएम में शव वाहन संचालन के लिए रेडक्रास से मांगा प्रस्ताव : एमजीएम अस्पताल को मिले शव वाहन को चलाने के लिए उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के आदेश पर रेडक्रास से प्रस्ताव मांगा गया है. पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल को तीन अौर सदर अस्पताल को दो शव वाहन सरकार ने उपलब्ध कराया था, लेकिन संचालन एजेंसी तय नहीं होने के कारण परिचालन नहीं हो रहा है.
एमजीएम के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने पिछले दिनों उपायुक्त को पत्र लिख कर शव वाहनों का संचालन किसी स्वयंसेवी/ संस्थानों से कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement