आदित्यपुर : आरआइटी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से उसके पहचान के युवक ने अपने चार साथियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना सोमवार रात की है. पुलिस ने शुक्रा कालिंदी को गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी जयनारायण सिंह ने बताया, शुक्रा कालिंदी के साथ इस वारदात में शामिल चार अन्य फरार साथियों की पहचान कर ली गयी है. पीड़िता के बयान पर सभी आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म व पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज किया गया है.
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. इनमें नाबालिग लड़के भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, पीड़िता पथ संख्या चार में कुछ सामान लाने गयी थी. वहां से एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर एनआइटी परिसर की झाड़ियों में ले गया. इसके बाद उसी युवक ने शुक्रा कालिंदी व अन्य साथियों को फोन कर वहां बुलाया. घटना के बाद लड़कों के साथ जा रही पीड़िता पर एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ी. उसने टाइगर मोबाइल को इसकी सूचना दी. पुलिस को देख चार आरोपी भाग गये, जबकि शुक्रा कालिंदी पकड़ा गया.
अरुण कुमार महथा, थाना प्रभारी, मानगो