जमशेदपुर : विद्यापति नगर बारीडीह निवासी शिवा कुमारी मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड चैंपियनशिप 2019 के ग्रैंड फिनाले में पहुंच गयी हैं. ग्रैंड फिनाले अक्तूबर, 2019 में ग्रीस में होगा. यह इस चैंपियनशिप को नौवां सीजन है. शिवा के पिता रामा शंकर यादव पुलिस अपर निरीक्षक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. शिवा ने वीमेंस कॉलेज बिष्टुपुर से स्नातक एवं एमबीए की पढ़ाई की है.
शिवा एक बच्चे की मां होने के बावजूद अपने सपने को साकार करने में अथक परिश्रम से जुटी रहीं और यह मुकाम हासिल किया. शिवा ने बताया कि फरवरी माह में मुंबई में ऑडिशन हुआ था. रैंप पर कैटवाक, इंट्रोडक्शन और टैलेंट ग्राउंड पर ग्रैंड फिनाले के लिए महिलाओं का चयन हुआ.