जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) व झारखंड छात्र मोर्चा से जुड़ी छात्राओं के बीच भिड़ंत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कॉलेज प्रशासन की टीम ने दोनों पक्षों को अलग किया तथा परिसर में शैक्षणिक वातावरण खराब करने के खिलाफ चेतावनी दी. बताया जा रहा है कि जेसीएम से जुड़ी कॉलेज की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू लामा ने प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके धंजल के समक्ष एक लिखित शिकायत दी है.
Advertisement
जमशेदपुर : ग्रेजुएट के छात्रसंघ कार्यालय में अभाविप व जेसीएम में भिड़ंत
जमशेदपुर : ग्रेजुएट कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय में मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) व झारखंड छात्र मोर्चा से जुड़ी छात्राओं के बीच भिड़ंत हो गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कॉलेज प्रशासन की टीम ने दोनों पक्षों को अलग किया तथा परिसर में शैक्षणिक वातावरण खराब करने के खिलाफ चेतावनी दी. […]
इसमें अभाविप से जुड़ी एक छात्र नेत्री पर गंभीर आरोप लगाये है. सबूत के तौर पर दो ऑडियो क्लिप व एक लड़की को पेश किया गया. इसके बाद प्राचार्य ने संबंधित छात्र नेत्री को अपने कक्ष में बुलाया. दोनों पक्षों से पूरे मामले की जानकारी ली. छात्र नेत्री ने अपने बचाव में भी ऑडियो क्लिप दी.
प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि लगाये गये आरोपों की पुष्टि के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं. लिहाजा कॉलेज प्रशासन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकता. खुशबू लामा ने कहा कि अगर पीड़ित छात्रा को न्याय नहीं मिला तो विश्वविद्यालय प्रशासन को अपनी शिकायत करेंगी.इसके बाद दोनों पक्ष प्राचार्य कक्ष में बाहर निकल गये. थोड़ी देर बार छात्रसंघ के कार्यालय में बैठने को लेकर दोनों गुटों के बीच भिडंत हो गयी. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने हालात बिगड़ने से पहले रोक लिया.
पूर्व छात्रसंघ की अध्यक्ष रहीं खुशबू लामा की ओर से एक छात्रा के हवाले से कुछ शिकायतें की गयीं. प्रथम दृष्टया शिकायत पर कार्रवाई के लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिला. इसके बाद दोनों गुटों के बीच छात्रसंघ कार्यालय में विवाद हो गया. कॉलेज प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप कर विवाद को शांत करा दिया.
डॉ. डीके धंजल, प्रभारी प्राचार्य, ग्रेजुएट कॉलेज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement