गोविंदपुर के नॉरमेंस कॉन्वेंट स्कूल की घटना
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर के नॉरमेंस कॉन्वेंट स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा ऋतु को उसकी टीचर ने इतनी पिटाई कर दी कि उसकी बांह में डंडे के निशान पड़ गये हैं. बच्ची का एमजीएम अस्पताल में इलाज किया गया है. घटना 16 जुलाई की है. गोविंदपुर निवासी ऋतु के पिता सुबोध कुमार गुप्ता ने बताया कि टीचर ने ऋतु से वर्ड मीनिंग पूछा जिसका जवाब नहीं दे पायी.
इस वजह से उसकी पिटाई की गयी. इस घटना के बाद ऋतु डरी हुई है. वह स्कूल नहीं जा रही है, इस वजह से उसका उस स्कूल से नाम कटवा कर दूसरे स्कूल में लिखवा दिया गया है.